KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर और यूट्यूबर फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर सगाई की अफवाहें तेज़ हो गई थीं। दावा किया जा रहा था कि दोनों जल्द ही सगाई और शादी करने वाले हैं। हालांकि अब इन सभी अटकलों पर जिया शंकर ने खुद सामने आकर प्रतिक्रिया दी है और साफ शब्दों में इन खबरों को गलत बताया है।
जिया शंकर ने बताया अफवाहों को झूठा
मंगलवार रात जिया शंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मिस्ट्री मैन के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की। तस्वीर में वह शख्स जिया के माथे पर किस करता नजर आ रहा है, जबकि एक्ट्रेस ने उसका चेहरा हार्ट इमोजी से छिपा रखा है। इस पोस्ट के साथ जिया ने कैप्शन में साफ लिखा, “झूठी अफवाहों को 2025 में ही छोड़ दें!”
इस कैप्शन के जरिए जिया ने साफ संकेत दे दिया कि उनकी अभिषेक मल्हान से सगाई की खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं।
कैसे शुरू हुईं सगाई की चर्चाएं?
दरअसल, एक दिन पहले टेली खजाना के एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया था कि जिया शंकर और अभिषेक मल्हान अपने रिश्ते को पब्लिक करने जा रहे हैं और जल्द ही सगाई भी कर सकते हैं। पोस्ट में यह तक कहा गया कि दोनों शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो गए, जिनमें दोनों की सगाई होने तक का दावा किया जाने लगा।

बिग बॉस ओटीटी 2 से शुरू हुई थीं अफवाहें
जिया शंकर और अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में एक साथ हिस्सा लिया था। शो के दौरान दोनों की बॉन्डिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद दोनों एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आए, जिससे उनके रिलेशनशिप की चर्चाएं और तेज़ हो गई थीं।
हालांकि जिया शंकर ने पहले ही साल 2024 में स्पष्ट कर दिया था कि वह और अभिषेक सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच दोस्ती से आगे कभी कुछ नहीं रहा।