KNEWS DESK – थिएटर्स में फिलहाल रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का तूफान चल रहा है, लेकिन नए साल की शुरुआत के साथ ही धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी सिनेमाप्रेमियों के लिए बड़ी ट्रीट साबित होने जा रही है। 1 जनवरी, 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर फैन्स में खासा उत्साह है, क्योंकि इसे देखकर दर्शकों को बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।
पहली स्पेशल स्क्रीनिंग और पहला रिव्यू
हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें देओल परिवार भी मौजूद था। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया X (ट्विटर) पर शेयर की। उन्होंने लिखा, “अभी-अभी इक्कीस देखी, एक ऐसी फिल्म जो पूरी तरह दिल से बनाई गई है. कोमल, ईमानदार कहानी जो फिल्म खत्म होने के बाद भी आपके साथ रहती है. धर्मेंद्र सर… क्या ग्रेस है, क्या गहराई है. अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो सच में दिल टूट गया. आपने हमें कुछ बहुत ही इमोशनल और जरूरी दिया है. जयदीप अहलावत हैट्स ऑफ. अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का स्वागत, दोनों स्क्रीन पर बहुत अच्छे लगे. अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी सच में चमकती है. विवान शाह और सिकंदर खेर को स्पेशल मेंशन. और सबसे ऊपर श्रीराम राघवन—वो मास्टर. दिल को छू लेने वाली फिल्म, ईमानदारी से बताई गई, ऐसा सिनेमा जो पर्सनल सा लगता है।”
फिल्म की कहानी और अगस्त्य नंदा का किरदार
‘इक्कीस’ सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की असली कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे कम उम्र के अधिकारियों में से थे, जिन्हें 21 साल की उम्र में परमवीर चक्र मिला। फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, जबकि उनके पिता का किरदार धर्मेंद्र निभा रहे हैं।
कास्ट और क्रिएटिव टीम की तारीफ
मुकेश छाबड़ा ने खासतौर पर जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, विवान शाह और सिकंदर खेर के प्रदर्शन की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने श्रीराम राघवन के निर्देशन की भी जमकर तारीफ की, जिन्हें मास्टर बताया गया।
फिल्म की कहानी, कास्ट और धर्मेंद्र का आखिरी प्रदर्शन इसे 2026 की शुरुआती रिलीज में सबसे इमोशनल और यादगार फिल्मों में से एक बनाता है। फैन्स के लिए यह फिल्म सिर्फ सिनेमा नहीं, बल्कि यादों और सम्मान की एक खास पेशकश भी साबित होगी।