KNEWS DESK – साल 2025 अक्षय कुमार के लिए मिला-जुला रहा है। इस साल उनके खाते में चार फिल्में रिलीज हुईं—‘स्काईफोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘जॉली एलएलबी 3’, लेकिन कोई भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई।

हालांकि 2026 के लिए अक्षय के पास कई बड़ी फिल्मों की लाइन-अप है। खासतौर पर प्रियदर्शन के साथ उनकी जोड़ी दोबारा धमाल मचाने जा रही है, जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’ भी शामिल है। वहीं, अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि अक्षय कुमार शायद ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं।
क्यों पोस्टपोन हो सकती है ‘भूत बंगला’?
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे बालाजी मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म को पहले 2025 में रिलीज करने की योजना थी। इसके बाद दिसंबर 2024 में पोस्टर जारी किया गया, जिसमें नई रिलीज डेट 2 अप्रैल 2026 लिखी गई थी।
लेकिन अब खबरें हैं कि अक्षय कुमार और मेकर्स फिल्म को फिर से आगे शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं। इसकी वजह है रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, जो 19 मार्च 2026 को ईद की रिलीज विंडो में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
अक्षय कुमार नहीं चाहते कि ‘भूत बंगला’ को बड़े बजट और हाई प्रोफाइल फिल्म के सामने रिलीज करके रिस्क लिया जाए। इसके अलावा 3 अप्रैल 2026 को इमरान हाशमी की ‘आवारापन 2’ रिलीज होने वाली है, जिससे दो बड़ी फिल्मों के बीच फंसने का खतरा भी बढ़ जाता है।
क्या ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट तय होगी?
फिलहाल अक्षय और प्रियदर्शन फिल्म को आगे शिफ्ट करने पर काम कर रहे हैं। मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं आई है। हालांकि, यह स्पष्ट है कि 2026 की शुरुआत में अक्षय किसी भी तरह का बॉक्स ऑफिस रिस्क नहीं लेना चाहते।
इस बदलाव के साथ ही अक्षय कुमार की 2026 की लाइन-अप थोड़ी और टाइट हो जाएगी। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर ‘भूत बंगला’ की नई रिलीज डेट क्या होगी और अक्षय की इस साल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी प्रदर्शन करेगी।