KNEWS DESK – साल 2025 खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बाकी हैं और 2026 के स्वागत से पहले बॉलीवुड में एक खास रिलीज का इंतजार है। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म में दर्शक धर्मेंद्र को उनके आखिरी ऑन-स्क्रीन किरदार में देखेंगे।
धर्मेंद्र के साथ फिल्म में दो-दो देओल
‘इक्कीस’ में सिर्फ धर्मेंद्र ही नहीं, बल्कि बॉबी देओल भी फिल्म से जुड़े हैं। हालांकि बॉबी स्क्रीन पर नजर नहीं आएंगे, लेकिन उन्होंने पिता धर्मेंद्र के यंग वर्जन के किरदार के लिए डायलॉग्स डब किए हैं। यह क्रिएटिव फैसला फिल्म में इमोशनल लेयर जोड़ता है और दर्शकों को किरदार की ऑथेंटिसिटी महसूस कराता है।
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट पहले 25 दिसंबर 2025 तय की थी, लेकिन आखिरी वक्त में इसे बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दिया गया। फिल्म का निर्देशन सृजित राघवन ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है।
बॉबी देओल की अहम भूमिका
बॉबी देओल की आवाज फिल्म में सिर्फ पिता के यंग वर्जन के लिए सुनाई देगी, लेकिन यह योगदान बेहद खास माना जा रहा है। इससे न केवल किरदार की गहराई बढ़ती है, बल्कि दर्शकों को धर्मेंद्र की परफॉर्मेंस का यादगार अनुभव भी मिलता है।
हाल ही में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जिसमें पहले रिव्यू सामने आए। क्रिटिक्स ने फिल्म की इमोशनल गहराई, ईमानदारी और दमदार कहानी की खूब तारीफ की। वहीं दर्शक भी फिल्म की हर लेयर पर पॉजिटिव रिस्पॉन्स दे रहे हैं।
देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी की झलक
यूं तो धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र और बॉबी का यह जुड़ाव दर्शकों के लिए एक खास इमोशनल एक्सपीरियंस साबित होगा। सनी देओल के बेटे को फिल्म में शामिल करने की चर्चाएं थीं, लेकिन धर्मेंद्र के निधन के बाद फिलहाल इस पर कोई अपडेट नहीं है।
इस तरह ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की फिल्मी यात्रा का आखिरी अध्याय बन गई है और बॉबी देओल के योगदान ने इसे और भी यादगार बना दिया है। फिल्म 1 जनवरी से सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू होगी।