हाथ में बंदूक और जबरदस्त स्वैग… नयनतारा का ‘टॉक्सिक’ फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस हुए एक्साइटेड

KNEWS DESK – रॉकिंग स्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ईद 2026 पर रिलीज होने जा रही यह फिल्म अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है. इसी बीच मेकर्स ने फिल्म से नयनतारा का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

गंगा के किरदार में नयनतारा, स्वैग ने खींचा ध्यान

‘टॉक्सिक’ में नयनतारा गंगा नाम के किरदार में नजर आने वाली हैं. पोस्टर में वह हाथ में बंदूक लिए बेहद दमदार और स्टाइलिश अंदाज में दिख रही हैं. इससे पहले नयनतारा को इस तरह के रफ-टफ और स्वैग से भरपूर अवतार में शायद ही कभी देखा गया हो. उनका यह लुक सामने आते ही फैंस की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ गई है.

नाम से गंगा, लेकिन अंदाज पूरी तरह डैशिंग—नयनतारा का यह नया अवतार फिल्म की कहानी को लेकर कई सवाल खड़े करता है. दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में उनका किरदार कितना असरदार साबित होता है.

हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी के लुक्स भी कर चुके हैं इंप्रेस

नयनतारा से पहले फिल्म से हुमा कुरैशी और कियारा आडवाणी के फर्स्ट लुक पोस्टर्स भी जारी किए जा चुके हैं. गीतु मोहनदास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में हुमा एलिजाबेथ के रोल में दिखाई देंगी. उनके पोस्टर में पावर और इंटेंसिटी साफ झलकती है. अब देखना होगा कि वह इस फिल्म में किस तरह का किरदार निभाती हैं.

https://www.instagram.com/p/DSy6K5Kj27w/

वहीं कियारा आडवाणी को ‘टॉक्सिक’ की मुख्य अभिनेत्री बताया जा रहा है. वह यश के अपोजिट नादिया के किरदार में नजर आएंगी. कियारा का ऑफ-शोल्डर हाई-स्लिट गाउन वाला लुक ग्लैमर और रहस्य का मिश्रण दिखाता है. कई फैंस को उनके पोस्टर से शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन’ की झलक भी महसूस हुई है.

https://www.instagram.com/p/DSg53hqDAiZ/

ईद 2026 पर सिनेमाघरों में होगी ‘टॉक्सिक’ की एंट्री

‘टॉक्सिक’ को लेकर मेकर्स भी काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 19 मार्च 2026 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. खास बात यह है कि ‘केजीएफ 2’ के बाद यश करीब तीन साल के लंबे अंतराल पर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, जिससे फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

ईद 2026 पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. ‘टॉक्सिक’ के साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर 2’ भी रिलीज होने वाली है. पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है. अब देखना यह होगा कि यश की दमदार वापसी भारी पड़ती है या रणवीर सिंह की फिल्म दर्शकों का दिल जीत लेती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *