KNEWS DESK- उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा सामने आया, जब विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना की पीपलकोटी सुरंग के भीतर दो लोको ट्रेनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के समय एक ट्रेन श्रमिकों और अधिकारियों को लेकर जा रही थी, जबकि दूसरी ट्रेन निर्माण सामग्री का परिवहन कर रही थी। इस दुर्घटना में कुल 60 लोगों के घायल होने की सूचना है।
चमोली के पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि परियोजना क्षेत्र में हुई इस टक्कर के बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। जिला अस्पताल में 42 घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 से 5 लोगों को फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है। वहीं पिपलकोटी के विवेकानंद अस्पताल में 17 घायलों का इलाज चल रहा है। दोनों अस्पतालों में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात हैं।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि हादसे के समय ट्रेन में कुल 109 लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद सभी को सुरक्षित रूप से सुरंग से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है।
प्रशासन के अनुसार, यह परियोजना टीएचडीसी इंडिया द्वारा संचालित की जा रही है। सुरंग के भीतर निर्माण कार्य के लिए श्रमिकों, अधिकारियों और सामग्री के आवागमन हेतु रेलनुमा वाहनों का उपयोग किया जाता है। इसी दौरान लोगों को ले जा रही ट्रेन और सामग्री ले जा रही ट्रेन आमने-सामने टकरा गईं।
गौरतलब है कि 444 मेगावाट क्षमता की विष्णुगाड पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना अलकनंदा नदी पर हेलंग और पीपलकोटी के बीच बनाई जा रही है। इस परियोजना में चार टरबाइनों के माध्यम से बिजली उत्पादन किया जाएगा और इसे अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और परियोजना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा भी की जा रही है।