KNEWS DESK- मुख्यमंत्री जनता सेवा योजना के तहत परिवहन निगम आगरा परिक्षेत्र में नए साल से 19 नए मार्गों पर बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इस योजना में मथुरा जिले के 6 मार्ग भी शामिल किए गए हैं। खास बात यह है कि इन बसों का किराया सामान्य बसों की तुलना में करीब 20 प्रतिशत तक कम होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
परिवहन निगम का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से गांवों तक सीधी और सुलभ बस सेवा उपलब्ध कराना है। कई ऐसे गांव, जहां अब तक परिवहन की पर्याप्त सुविधा नहीं थी, वहां तक बस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण यात्रियों का सफर आसान, सस्ता और सुरक्षित होगा।
आगरा परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि योजना के तहत सभी बसों का डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है। किस मार्ग पर कितनी बसें चलेंगी, कितने चक्कर लगाए जाएंगे और समय-सारिणी क्या होगी, इसकी पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। साथ ही किराये में विशेष छूट का प्रावधान भी किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन बसों के अंतिम फेरे में गांवों में ठहराव अनिवार्य किया गया है, ताकि ग्रामीण यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके। इसके अलावा चालक और परिचालकों को प्रोत्साहित करने के लिए योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान किया गया है।
लादूखेड़ा से खेरिया आगरा, पैंसई से खंदौली, ईदगाह से कागारौल, इरादतनगर से लादूखेड़ा, बृथला–सैंया, धिमिश्री से शमसाबाद, आगरा फोर्ट से शमसाबाद, नूरपुर से कुंडौल, शमसाबाद से फतेहाबाद, रुदमुली से खेरागढ़, बटेश्वर से फिरोजाबाद, कचौराघाट से बाह, बटेश्वर से फतेहाबाद सहित आगरा और मथुरा के 6 अन्य अलग-अलग मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा।
इस योजना के लागू होने से आगरा और मथुरा परिक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में परिवहन व्यवस्था को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है और आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा।