अयोध्या में प्रतिष्ठा द्वादशी पर भव्य आयोजन, रामलला का विशेष अभिषेक आज

KNEWS DESK- अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर बुधवार को रामलला का भव्य अभिषेक किया जाएगा। इस दिव्य अनुष्ठान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशेष उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर देशभर से संत-महात्मा, धर्माचार्य और असंख्य श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह करीब 11 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और लगभग चार घंटे तक मंदिर परिसर में रहकर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में सहभागिता करेंगे। इस दौरान वह परकोटा क्षेत्र में स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी करेंगे। साथ ही मंदिर निर्माण से जुड़े चल रहे कार्यों का निरीक्षण भी उनके कार्यक्रम में शामिल है।

प्रतिष्ठा द्वादशी का यह दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी तिथि को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंदिर में पाटोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक, यज्ञ, हवन और विधिवत पूजन किया जाएगा।

अनुष्ठानों के उपरांत रक्षा मंत्री अंगद टीला परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और दोपहर लगभग 3:20 बजे अयोध्या से प्रस्थान करेंगे। वीआईपी आगमन को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात हैं, वहीं श्रद्धालुओं के सुचारु दर्शन और आवागमन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

प्रतिष्ठा द्वादशी के अवसर पर पूरी अयोध्या राममय वातावरण में डूबी हुई है। चारों ओर भजन-कीर्तन, रामकथा और जय श्रीराम के उद्घोष से धर्मनगरी उत्सव और आस्था के रंग में रंगी नजर आ रही है। यह अवसर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *