‘द राजा साब’ के 2.0 ट्रेलर ने बढ़ाया सस्पेंस, डायरेक्टर के बड़े दावे पर उठे सवाल, प्रभास के किरदार को लेकर कंफ्यूजन

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट बनी हुई है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा है। कुछ समय पहले रिलीज हुए इसके पहले ट्रेलर ने फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ा दी थीं, लेकिन अब फिल्म का 2.0 ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शक थोड़े कंफ्यूज नजर आ रहे हैं।

9 जनवरी 2026 को होगी रिलीज

प्रभास की यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि ‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है और इस जॉनर में प्रभास पहली बार नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त और कई अन्य दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जो कहानी और किरदारों को और मजबूती देते हैं।

2.0 ट्रेलर ने बढ़ाई उलझन

नए ट्रेलर से यह साफ हो जाता है कि फिल्म की कहानी एक मायावी और रहस्यमयी दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, ट्रेलर में कुछ ऐसे सीन भी हैं, जो दर्शकों को प्रभास की ‘बाहुबली’ की याद दिला रहे हैं। यही वजह है कि कई लोग फिल्म की थीम को लेकर असमंजस में हैं कि यह पूरी तरह हॉरर-कॉमेडी है या फिर फैंटेसी का तड़का भी इसमें डाला गया है।

‘जोकर’ अवतार में दिखे प्रभास

ट्रेलर के आखिरी हिस्से ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है। यहां प्रभास को हॉलीवुड के मशहूर किरदार ‘जोकर’ के अंदाज में दिखाया गया है। यह सीन दर्शकों के लिए पूरी तरह आउट ऑफ द बॉक्स है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का कहना है कि यह सीन समझ से परे है, लेकिन साथ ही यह फिल्म के प्रति जिज्ञासा भी बढ़ा रहा है। हालांकि, एक बात पर सभी सहमत हैं—फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल शानदार नजर आ रहा है।

डायरेक्टर का बड़ा दावा

फिल्म के निर्देशक मारुति ने हाल ही में एक प्री-रिलीज इवेंट में दावा किया कि दर्शकों को ऐसा एक्सपीरियंस पैन इंडिया लेवल पर पहले कभी महसूस नहीं हुआ होगा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर किसी को फिल्म पसंद न आए, तो वह उनसे सीधे सवाल करने के लिए उनके घर तक आ सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपना घर का पता तक बता दिया, जो उनके आत्मविश्वास को दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *