KNEWS DESK – फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। भारत में यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी इसने टॉप फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। यह फिल्म न सिर्फ रणवीर के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, बल्कि इसके बाकी स्टार्स और निर्देशक आदित्य धर के लिए भी एक मील का पत्थर बन गई है।
आदित्य धर के डायरेक्शन की हर तरफ तारीफ
‘धुरंधर’ के जरिए रणवीर और अक्षय खन्ना जितनी सुर्खियों में रहे, उतनी ही चर्चा फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की भी हुई। फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स और मेकर्स ने भी उनके निर्देशन की जमकर तारीफ की है। खास बात यह है कि आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह महज दूसरी फिल्म है, और इतनी कम फिल्मों में उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है। इससे पहले वह 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा चुके हैं।
यामी गौतम ने जताया गर्व
अब ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता पर आदित्य धर की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने भी खुलकर अपनी बात रखी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में यामी ने फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया।
यामी ने बताया, “जब मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, तो मुझे लगा कि यह मेरी जिंदगी के उन खास पलों में से एक है, जब मैंने सोचा—काश मैं लड़का होती। स्क्रिप्ट इतनी शानदार थी, जैसे एक बिल्कुल अलग ही दुनिया हो।”
प्रोफेशनल लाइफ को लेकर साफ है सोच
यामी गौतम ने यह भी साफ किया कि वह अपने पति से काम को लेकर कोई उम्मीद नहीं रखतीं। उन्होंने कहा,
“मैं उनसे कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करती। हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पूरी तरह अलग है। मुझे नहीं लगता कि इन दोनों के बीच की लाइन कभी क्रॉस होनी चाहिए। अगर उन्हें लगता है कि किसी प्रोजेक्ट के लिए कोई और बेहतर है, तो वो उसी को चुनते हैं। हमारे बीच यह समझ शुरुआत से ही है।”
2021 में हुई थी शादी
यामी गौतम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे से की थी और बाद में उन्होंने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। वहीं आदित्य धर ने सीमित फिल्मों में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दोनों ने साल 2021 में शादी की थी और तब से यह जोड़ी अक्सर अपनी सादगी और प्रोफेशनल सोच को लेकर चर्चा में रहती है।