KNEWS DESK – सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर भारत में काफी सराहा गया। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन पड़ोसी देश चीन ने इसे लेकर बौखलाहट जाहिर की है। वहां के विशेषज्ञों ने फिल्म के तथ्यों पर सवाल उठाए और दावा किया कि इसमें कोई भी वास्तविकता नहीं है।
चीन ने फिल्म पर उठाए सवाल
रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत और चीन के बीच गलवान झड़प पर बनी यह फिल्म वास्तविक तथ्यों को पेश नहीं करती। उनके मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों में भावनाओं और मनोरंजन को प्राथमिकता दी जाती है और फिल्में इतिहास को बदल नहीं सकतीं। चीन का कहना है कि चाहे कितना भी ड्रामा क्यों न हो, इससे किसी देश का क्षेत्रीय नियंत्रण प्रभावित नहीं होगा।
कुछ चीनी यूजर्स ने भी फिल्म के फेक्ट्स पर सवाल उठाए और इसे “ओवरड्रामैटिक” बताया। उनका कहना था कि फिल्म में दिखाए गए घटनाक्रम वास्तविक तथ्यों से मेल नहीं खाते और यह भारतीय दृष्टिकोण को बढ़ा-चढ़ा कर प्रस्तुत करती है।
गलवान वैली पर चीन का दावा
चीन के अनुसार, गलवान वैली वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के उनके हिस्से में आती है और वहां उनके सैनिक लंबे समय से गश्त कर रहे हैं। चीन का दावा है कि 15 जून, 2020 को भारतीय सैनिकों ने समझौते का उल्लंघन करते हुए LAC पार किया और तनाव पैदा किया। चीन का कहना था कि उनके सैनिक भारतीयों से बातचीत करने गए थे, लेकिन भारतीय पक्ष ने हमला किया।
गलवान झड़प में शहीद हुए जवान
15-16 जून, 2020 की रात भारत और चीन के बीच हुई इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई अखबार द क्लैक्शन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के 38 सैनिक मारे गए थे, हालांकि चीन की ओर से इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। इस झड़प ने दोनों देशों के रिश्तों में दरार डाल दी और इसके बाद भारत ने कई चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया।
सलमान खान की फिल्म की नई रिलीज डेट
सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ पहले 17 मार्च, 2026 को ईद पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन उस समय ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज होने के कारण इसे टाल दिया गया। अब फिल्म 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।