जामा मस्जिद के पास आठ बीघा कब्रिस्तान की पैमाइश शुरू, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

KNEWS DESK- जामा मस्जिद के पास स्थित आठ बीघा कब्रिस्तान की पैमाइश प्रक्रिया मंगलवार को शुरू कर दी गई। प्रशासन ने मौके पर किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पैमाइश के बाद कब्रिस्तान की भूमि पर पाए गए अवैध कब्जों को हटाया जाएगा।

सोमवार शाम को प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इलाके का जायजा लेने के लिए पैदल मार्च किया। इस दौरान एएसपी उत्तरी कुलदीप कुमार सिंह, एसडीएम रामानुज और सीओ आलोक भाटी सहित आरआरएफ, पीएसी और अन्य पुलिस बल सत्यव्रत पुलिस चौकी से मार्च की शुरुआत की।

अधिकारियों ने पैमाइश स्थल से लेकर जामा मस्जिद क्षेत्र और आसपास के मुख्य बाजार तक सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए सीसीटीवी कंट्रोल रूम और ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया।

एसडीएम ने बताया कि कब्रिस्तान के आसपास की दुकानों के मालिकों को पहले ही बैठक के जरिए पैमाइश की जानकारी दे दी गई थी। पैमाइश का कार्य लेखपालों की टीम द्वारा किया जा रहा है।

एसपी के अनुसार, पैमाइश के लिए चार कानूनगो और 22 लेखपालों की टीम गठित की गई है। तहसीलदार को टीम का प्रभारी बनाया गया है और तीन तहसीलदारों को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।

एएसपी ने बताया कि कब्रिस्तान की भूमि की नाप-जोख के दौरान आठ प्रभारी निरीक्षक, आरआरएफ और पीएसी को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र में लगातार निगरानी और पेट्रोलिंग की जा रही है ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और कोई अव्यवस्था न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *