भंसाली के फैसले से फंसे रणबीर कपूर, ‘लव एंड वॉर’ की देरी ने 4000 करोड़ की ‘रामायण’ पर बढ़ाया खतरा

KNEWS DESK – रणबीर कपूर के कमबैक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन यह वापसी उनके लिए आसान होती नजर नहीं आ रही। साल 2026 में रिलीज होने वाली उनकी दो मेगा फिल्मों पर एक साथ संकट के बादल मंडरा रहे हैं। एक तरफ संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ है, तो दूसरी ओर भारी-भरकम बजट वाली ‘रामायण’—और दोनों की टाइमिंग अब एक-दूसरे के लिए परेशानी बनती दिख रही है।

फिर टली ‘लव एंड वॉर’, बढ़ी टेंशन

रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विकी कौशल भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को पहले 19 मार्च को रिलीज किया जाना था, लेकिन शूट पूरा न होने के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया। इसके बाद खबर आई कि रणबीर कपूर फिल्म को जून में रिलीज कराने के लिए भंसाली को मनाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि दिवाली पर आने वाली ‘रामायण’ से पर्याप्त गैप रखा जा सके।

लेकिन अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग मई 2026 तक खिंच गई है। ऐसे में जून रिलीज अब नामुमकिन मानी जा रही है। फिल्म को अगस्त या सितंबर 2026 में रिलीज किए जाने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द हो सकती है।

‘रामायण’ के मेकर्स की बढ़ी चिंता

‘लव एंड वॉर’ की देरी का सीधा असर रणबीर कपूर की दूसरी बड़ी फिल्म ‘रामायण’ पर पड़ता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रामायण की टीम चाहती थी कि दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच कम से कम 6 महीने का अंतर हो, ताकि बॉक्स ऑफिस और प्रमोशन स्ट्रैटेजी पर कोई असर न पड़े। लेकिन अब अगर ‘लव एंड वॉर’ अगस्त-सितंबर में आती है और ‘रामायण’ दिवाली 2026 पर रिलीज होती है, तो यह गैप काफी कम हो जाएगा।

इतना ही नहीं, शूटिंग लंबी होने की वजह से ‘लव एंड वॉर’ का बजट भी बढ़ गया है, जो मेकर्स के लिए एक और चिंता का कारण बन गया है। हालांकि, खबर है कि संजय लीला भंसाली जनवरी 2026 तक फिल्म की पहली झलक जारी करेंगे, उसी वक्त इसकी कंफर्म रिलीज डेट भी सामने आ सकती है।

‘रामायण’ में दिखेगा रणबीर का नया अवतार

बात करें ‘रामायण’ की, तो यह रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म में रणबीर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता, यश रावण और सनी देओल हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। निर्माता नमित मल्होत्रा के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट करीब 4000 करोड़ रुपये है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा।

दो मेगा फिल्मों के बीच फंसे रणबीर

कुल मिलाकर रणबीर कपूर इस वक्त अपनी दो सबसे बड़ी फिल्मों के बीच बुरी तरह फंसे नजर आ रहे हैं। एक तरफ ‘लव एंड वॉर’ की देरी और बढ़ता बजट है, तो दूसरी ओर ‘रामायण’ जैसी मेगा फ्रेंचाइजी की रिलीज टाइमिंग। अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स इन दोनों फिल्मों की रणनीति कैसे संभालते हैं और रणबीर का यह बहुप्रतीक्षित कमबैक बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग दिखाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *