शिव शंकर सविता- उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को लेकर दो लड़कियों के बीच हुई हिंसक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना यशोदा नगर बाईपास की बताई जा रही है, जहां कुछ दिन पहले सड़क पर खुलेआम एक युवती ने दूसरी युवती को बेरहमी से पीटा। करीब एक मिनट के इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सफेद कपड़े पहने एक लड़की दूसरी युवती के बाल खींचते हुए सड़क पर घसीट रही है और लगातार थप्पड़ मार रही है। वीडियो रिकॉर्ड कर रही तीसरी लड़की भी बीच-बीच में पीड़िता के साथ मारपीट करती नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियों के बीच यह विवाद एक युवक अभिषेक को लेकर हुआ। हमलावर लड़की वीडियो में चिल्लाते हुए कह रही है कि पीड़िता ने पहले अभिषेक को छोड़ दिया था और अब जब वह उसका हो गया है, तो उसे “बाबू” क्यों कह रही है।
एक मिनट में मारे 11 थप्पड़, पैर छूकर माफी मांगने के बाद भी नहीं पिघली लड़कियां
वीडियो में पीड़ित लड़की बार-बार पैर पकड़कर माफी मांगती दिख रही है, लेकिन इसके बावजूद उस पर हमला जारी रहता है। हमलावर लड़की ने उसे बाल पकड़कर सड़क पर पटका और करीब 11 थप्पड़ मारे। इसके बाद उसने पीड़िता की छाती और सिर पर लात-घूंसे भी बरसाए। तीसरी लड़की, जो पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रही थी, उसने भी एक बार पीड़िता को लात मारी। मारपीट की शुरुआत में हमलावर लड़की यह कहते हुए नजर आती है कि पीड़िता ने अभिषेक से कहा था कि वह उससे पहले मिल चुकी है और स्काई लॉन में उससे मुलाकात हुई थी। जब पीड़िता ने जवाब देने की कोशिश की, तो हमलावर ने उसके सीने पर लात मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। पीड़िता मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन वीडियो में साफ दिखता है कि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
कानपुर के बर्रा थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं दोनों लड़कियां
बताया जा रहा है कि मारपीट में शामिल दोनों लड़कियां कानपुर के बर्रा इलाके की रहने वाली हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है। शुरुआती जांच में यह लव ट्राएंगल से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस दोनों पक्षों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित लड़की की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।