बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक, बांग्लादेश में सात दिन का शोक

डिजिटल डेस्क- बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की प्रमुख बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ढाका में निधन हो गया। वे 80 वर्ष की थीं। पिछले लगभग 20 दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं। उनके निधन की खबर से न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि पूरे दक्षिण एशिया की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने लिखा कि उन्हें खालिदा जिया के निधन की खबर से अत्यंत पीड़ा पहुंची है। उन्होंने दिवंगत नेता के परिवार और बांग्लादेश की जनता के प्रति संवेदना प्रकट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में खालिदा जिया का योगदान देश के विकास और भारत-बांग्लादेश संबंधों को मजबूत करने में अहम रहा है। उन्होंने वर्ष 2015 में ढाका में हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया और कहा कि उनकी सोच और विरासत दोनों देशों के बीच साझेदारी को आगे भी दिशा देती रहेंगी।

लंबे समय से गंभीर बीमारियों से थी पीड़ित

बेगम खालिदा जिया लंबे समय से गंभीर बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्हें सीने में संक्रमण, लिवर और किडनी से जुड़ी समस्याएं, डायबिटीज, गठिया और आंखों से संबंधित कई जटिलताएं थीं। हाल के दिनों में उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ढाका के एवरकेयर अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। तमाम प्रयासों के बावजूद मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि बेगम खालिदा जिया बांग्लादेश की राजनीति की सबसे प्रभावशाली और चर्चित नेताओं में शुमार थीं। उन्होंने 1991 से 1996 और फिर 2001 से 2006 तक दो बार देश की प्रधानमंत्री के रूप में बांग्लादेश की कमान संभाली। वे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की पत्नी थीं और दशकों तक BNP का नेतृत्व किया।

BNP ने सात दिन के शोक का ऐलान, काले झंडे और विशेष दुआएं

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने अपनी अध्यक्ष के निधन पर सात दिन के शोक की घोषणा की है। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ संयुक्त सचिव जनरल रुहुल कबीर रिजवी ने दी। शोक अवधि के दौरान BNP के नयापल्टन स्थित केंद्रीय कार्यालय समेत देशभर के सभी पार्टी दफ्तरों पर काले झंडे फहराए जाएंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सात दिनों तक काले बैज पहनेंगे। इसके अलावा, सभी पार्टी कार्यालयों में विशेष दुआओं और कुरान की तिलावत का आयोजन किया जाएगा। खालिदा जिया के लिए शोक संदेश दर्ज करने के उद्देश्य से कंडोलेंस बुक भी खोली जाएंगी, जो BNP मुख्यालय, गुलशन स्थित चेयरपर्सन कार्यालय और जिला स्तर के पार्टी दफ्तरों में उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *