KNEWS DESK- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। भांडुप पश्चिम स्टेशन रोड क्षेत्र में BEST बस रिवर्स लेते समय कई लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय स्टेशन परिसर में काफी भीड़ थी। लोग अपने-अपने काम से लौट रहे थे, तभी बस को पीछे लेते समय चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस यात्रियों से टकरा गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को घटना की सूचना रात करीब 10:05 बजे मिली। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, अग्निशमन दल, BEST के कर्मचारी और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में हादसा बस को रिवर्स लेते समय हुई लापरवाही से जुड़ा माना जा रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।