IIT कानपुर में फिर छात्र आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला छात्र, सुसाइड नोट में लिखा ‘सॉरी एवरीवन…

डिजिटल डेस्क- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के परिसर में एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पढ़ाई कर रहे 26 वर्षीय छात्र जयसिंह मीणा ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को छात्र का शव हॉस्टल नंबर-2 के कमरा नंबर 148 में पंखे से लटका हुआ मिला। घटना से पूरे संस्थान में शोक की लहर है और छात्र, शिक्षक व अभिभावक गहरे सदमे में हैं। मृतक छात्र जयसिंह मीणा राजस्थान के अजमेर जिले का रहने वाला था। उसके पिता का नाम गौरी शंकर मीणा है। जयसिंह आईआईटी कानपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा था और काफी समय से हॉस्टल में रह रहा था। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सिर्फ इतना लिखा था “सॉरी एवरीवन…।” नोट में किसी व्यक्ति या कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है, जिससे आत्महत्या की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है।

फांसी लगाने से पहले काटी हाथ की नस

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह जब काफी देर तक जयसिंह के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके साथ रहने वाले छात्रों को शक हुआ। उन्होंने हॉस्टल प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर दाखिल हुई। अंदर का दृश्य देखकर सभी सन्न रह गए। जयसिंह का शव पंखे से लटक रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फांसी लगाने से पहले छात्र ने अपने हाथ की नस भी काटी थी। उसकी कलाई पर कई गहरे घाव पाए गए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह गंभीर मानसिक तनाव से गुजर रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के कानपुर पहुंचने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

घर लौटने की तैयारी में था छात्र

परिवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है। जयसिंह के बड़े भाई सिद्धार्थ मीणा ने फोन पर बताया कि उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने कहा, “हम सभी गहरे सदमे में हैं। जयसिंह छुट्टियों में घर आने वाला था, लेकिन अब यह खबर…।” सिद्धार्थ ने बताया कि 28 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरू हो चुकी थीं और जयसिंह घर लौटने की तैयारी कर रहा था। अचानक उसने यह कदम क्यों उठाया, यह परिवार के लिए भी समझ से परे है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। एसीपी कल्याणपुर के मुताबिक, सुसाइड नोट से लगता है कि छात्र किसी निजी परेशानी से जूझ रहा था, लेकिन कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस छात्र के मोबाइल फोन और लैपटॉप की जांच कर रही है, ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके। साथ ही हॉस्टल स्टाफ और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *