ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को नई मजबूती, उद्योग और व्यापार को प्राथमिकता दे रही सरकार: सीएम रेखा गुप्ता

डिजिटल डेस्क- मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार उद्योग और व्यापार जगत के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नीतिगत फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि इन फैसलों का मुख्य उद्देश्य उद्योगों को नई गति देना, निवेश को प्रोत्साहित करना और युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, बीते 10 महीनों में सरकार ने उद्योग जगत से जुड़े कई अहम और व्यावहारिक फैसले लागू किए हैं, जिनका सकारात्मक असर अब जमीन पर साफ दिखाई देने लगा है। रविवार को फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के शताब्दी वर्ष समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्योगपतियों और व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को और अधिक मजबूत करने के लिए लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि उद्योगों को अब अनावश्यक प्रक्रियाओं और सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि लाइसेंसिंग से जुड़ी अधिकांश अनुमतियों को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बना दिया गया है।

समय और संसाधन की होगी बचत

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर तरह की अनुमति सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से दी जा रही है, जिससे उद्योगों का समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार उद्योगों की जरूरतों को समझते हुए भविष्य में भी नीतियों को और बेहतर बनाएगी। रेखा गुप्ता ने कहा कि मजबूत उद्योग ही मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव होते हैं और सरकार इस दिशा में हर संभव सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने फ्रेंड्स कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह केवल एक औद्योगिक क्षेत्र की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

उद्योग के विकास के लिए 1000 करोड़ मंजूर

सिरसा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के पहले ही वर्ष में औद्योगिक क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए बड़े पैमाने पर बजट स्वीकृत किया है। उद्योग मंत्री के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम और स्ट्रीट लाइट्स के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की गई है, जिससे उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और कार्य वातावरण में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *