KNEWS DESK- आंध्र प्रदेश के येलामांचिली इलाके में टाटानगर–एर्नाकुलम एक्सप्रेस के दो कोचों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य यात्री मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है और मामले की फोरेंसिक जांच की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, जिन दो कोचों में आग लगी उनमें से एक में 82 और दूसरे में 76 यात्री सवार थे। पुलिस को ट्रेन में आग लगने की सूचना देर रात करीब 12:45 बजे मिली। आग की चपेट में आए बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है।
हादसे के तुरंत बाद आग से प्रभावित दोनों कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को उसके गंतव्य एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया। वहीं, हादसाग्रस्त कोचों में सवार यात्रियों को भी जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बी-1 और एम-2 डिब्बों में लगी। जिस समय यह घटना हुई, उस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। लोको पायलट को जैसे ही आग का आभास हुआ, उन्होंने तुरंत ट्रेन रोक दी और दमकल विभाग को सूचना दी। हालांकि दमकलकर्मियों के पहुंचने तक दोनों डिब्बे पूरी तरह जल चुके थे और स्टेशन परिसर धुएं से भर गया था।
इस हादसे में यात्रियों का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र विशाखापत्तनम–विजयवाड़ा रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। आग के कारणों की जांच के लिए दो फोरेंसिक टीमें मौके पर तैनात हैं और विस्तृत जांच जारी है।