KNEWS DESK – सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। 1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर में सलमान खान एक भारतीय सैनिक के रूप में दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। टीजर सामने आते ही न सिर्फ तारीफें शुरू हो गईं, बल्कि इसे लेकर मीम्स और बहस भी तेज हो गई है।
दमदार डायलॉग से होती है टीजर की शुरुआत
टीजर की शुरुआत सलमान खान की भारी आवाज में एक देशभक्ति से भरे डायलॉग से होती है, “जवानों, याद रहे जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना।” इसके बाद लद्दाख की बर्फीली पहाड़ियों के बीच सलमान अपने पीछे पूरी बटालियन के साथ निडर होकर दुश्मनों की ओर बढ़ते नजर आते हैं। हाथ में डंडा लिए उनका यह लुक फैंस को काफी प्रभावित कर रहा है।
‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से क्यों हो रही तुलना?
टीजर के एक खास सीन ने फैंस को मशहूर वेब सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की याद दिला दी है। जब सलमान खान अकेले चीनी सैनिकों के सामने खड़े दिखाई देते हैं, तो कई लोगों को यह सीन ‘बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स’ एपिसोड में जॉन स्नो के उस आइकॉनिक मोमेंट जैसा लगा, जहां वह तलवार लेकर दुश्मनों के सामने डटकर खड़ा होता है। इसी वजह से सोशल मीडिया पर दोनों सीन्स की जमकर तुलना की जा रही है।
सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन
टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने सलमान खान की स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति वाले अंदाज की तारीफ की है, वहीं कुछ लोगों ने इस सीन को हॉलीवुड से प्रेरित या कॉपी बताया। एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर = गेम ऑफ थ्रोन्स।” वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “लगता है बैटल ऑफ द बास्टर्ड्स का देसी वर्जन अब गलवान घाटी पहुंच गया है।”
हालांकि, आलोचनाओं के बीच सलमान खान के फैंस उनके सपोर्ट में भी नजर आए। कई लोगों का कहना है कि बॉलीवुड में अगर कोई इस तरह के आइकॉनिक सीन को निभा सकता है, तो वह सलमान खान ही हैं। एक फैन ने लिखा, “GOAT सीन को देसी अंदाज में सिर्फ भाईजान ही कर सकते हैं।”
रियल घटना पर आधारित है फिल्म
अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान एक निडर भारतीय सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ चित्रांगदा सिंह भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब देखना होगा कि टीजर के बाद फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।