UPSSSC Lekhpal Vacancy 2026: लेखपाल भर्ती का संशोधित नोटिफिकेशन जारी, ओबीसी पद बढ़े, जनरल में कटौती

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल भर्ती 2025 के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस रिवाइज्ड नोटिफिकेशन में श्रेणीवार पदों की संख्या में बदलाव किया गया है। आयोग ने ओबीसी वर्ग के पदों में बढ़ोतरी की है, जबकि जनरल कैटेगरी के पदों की संख्या घटा दी गई है। हालांकि, आवेदन प्रक्रिया और तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, लेखपाल के कुल 7,994 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आयोग ने यह फैसला अभ्यर्थियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद लिया है। खासतौर पर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

कैटेगरी वाइज नई पद संख्या

संशोधित नोटिफिकेशन के अनुसार अब पदों का वितरण इस प्रकार किया गया है—

  • जनरल कैटेगरी: 3205 पद
  • ओबीसी: 2158 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 1679 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 160 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 792 पद

पहले कितनी थीं पोस्ट?

पहले जारी नोटिफिकेशन में जनरल कैटेगरी के लिए सबसे अधिक 4165 पद थे, जबकि ओबीसी के लिए 1441 पद निर्धारित थे। वहीं SC के लिए 1446, ST के लिए 150 और EWS के लिए 792 पद रखे गए थे। अब संशोधन के बाद ओबीसी और SC वर्ग को राहत मिली है, जबकि जनरल वर्ग के पदों में कटौती की गई है।

आवेदन प्रक्रिया और तारीख

लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 28 जनवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कैसे होगा चयन?

लेखपाल पदों के लिए चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो UP PET 2025 में सफल घोषित किए गए हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *