डिजिटल डेस्क- देश की राजनीति में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं के बयानों ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के संघ को लेकर दिए गए बयान के बाद अब लोकसभा सांसद मणिक्कम टैगोर का विवादित बयान सामने आया है। टैगोर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना आतंकी संगठन अल-कायदा से कर दी, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा ऐतराज जताया है। मणिक्कम टैगोर ने कहा कि RSS और अल-कायदा का काम एक जैसा है। दोनों ही नफरत फैलाने का काम करते हैं और समाज में डर का माहौल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आतंक फैलाने वाले संगठनों से सीखने की कोई जरूरत नहीं है। कांग्रेस गांधी की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है और नफरत के खिलाफ मोहब्बत की राजनीति करती है।
टैगोर के बयान पर भाजपा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
टैगोर ने यह बयान दिग्विजय सिंह के उस कथन के संदर्भ में दिया, जिसमें उन्होंने RSS की संगठनात्मक शक्ति की बात कही थी। टैगोर ने साफ कहा कि भले ही RSS और अल-कायदा संगठित हों, लेकिन कांग्रेस उनसे कुछ भी सीखने वाली नहीं है। टैगोर के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि RSS की तुलना किसी जिहादी आतंकी संगठन से करना बेहद निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस नेतृत्व इस बयान से सहमत है। कोहली ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर अपना पक्ष स्पष्ट करने की मांग की।
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और आरएसएस की फोटो की थी शेयर
इस पूरे विवाद की शुरुआत शनिवार को दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट से हुई थी। दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए RSS की संगठनात्मक ताकत का उदाहरण दिया था। इसके बाद कांग्रेस के भीतर और बाहर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। हालांकि, बढ़ते विवाद के बीच दिग्विजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केवल संगठन की ताकत की बात की थी, न कि RSS या भाजपा की विचारधारा की तारीफ। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे RSS, पीएम मोदी और भाजपा की नीतियों के कट्टर विरोधी हैं।