KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा गई है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में कियारा आडवाणी के किरदार नादिया का लुक पेश किया था, और अब हुमा कुरैशी के किरदार एलिजाबेथ का नया पोस्टर सामने आया है।
हुमा कुरैशी का दमदार लुक
पोस्टर में हुमा कुरैशी को काले रंग की एम्बेसडर कार के बगल में खड़ा दिखाया गया है, जिसमें उनका शाही और पावरफुल अंदाज साफ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ये हैं हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रूप में। फैंस ने उनके इस लुक की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरी वाइब हॉलीवुड जैसी लग रही है।
फिल्म गीतु मोहनदास द्वारा डायरेक्ट की जा रही है और इसे बड़े पैमाने पर पूरे भारत में रिलीज किया जाएगा। हुमा कुरैशी ने पहले इस फिल्म के बारे में बात करते हुए इसे इंडियन सिनेमा की बड़ी फिल्म बताया था।
स्टारकास्ट और एक्साइटमेंट
‘टॉक्सिक’ में यश और हुमा कुरैशी के अलावा कियारा आडवाणी, रुक्मिणी वसंत, नयनतारा और तारा सुतारिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग के दौरान यश का लुक भी सोशल मीडिया पर लीक हुआ था, जिसने उनकी फैन फॉलोइंग को और बढ़ा दिया है, खासकर केजीएफ के बाद।
https://www.instagram.com/p/DSy6K5Kj27w/
फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ‘टॉक्सिक’ बड़े पर्दे पर कैसे धमाका करेगी और यश के साथ हुमा कुरैशी का दमदार लुक दर्शकों को कितना पसंद आएगा। फिल्म के पोस्टर और प्रोमोशन से लग रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकती है।