KNEWS DESK- भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज के लिए ऋषभ पंत का चयन मुश्किल नजर आ रहा है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए टीम में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत से आगे बढ़ने का मन बना लिया है। पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनका नाम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में जरूर शामिल था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
फिलहाल पंत विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जहां उन्होंने शुरुआती दो मैचों में 5 और 70 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत की संभावित गैरमौजूदगी में ईशान किशन वनडे टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। इसके बाद से वह वनडे टीम से बाहर चल रहे थे।
हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनके हालिया प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। ईशान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने झारखंड को उसका पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई, फाइनल में हरियाणा के खिलाफ शानदार शतक लगाया। इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों पर शतक जड़ा, जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज शतक है।
चोट से उबरने के बाद शुभमन गिल की वनडे कप्तान के तौर पर वापसी हो सकती है। गिल गर्दन की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि उपकप्तान श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। श्रेयस को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान चोट लगी थी। उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नेट्स पर अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन अभी उन्हें खेलने की आधिकारिक मंजूरी नहीं मिली है।