लाइव शो में बदतमीजी पर भड़कीं प्रांजल दहिया, स्टेज से ही लगाई ऑडियंस की क्लास

KNEWS DESK – हरियाणा की स्टार एक्ट्रेस और डांसर प्रांजल दहिया अपने धमाकेदार डांस और सुपरहिट गानों के लिए जानी जाती हैं। उनके हरियाणवी सॉन्ग्स सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड करते हैं और फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। हालांकि, इस बार प्रांजल अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि अपने एक लाइव शो के दौरान हुए हंगामे को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।

स्टेज पर बेकाबू हुई भीड़

हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान प्रांजल दहिया के साथ कुछ दर्शकों ने बदतमीजी करने की कोशिश की। शो के बीच ऑडियंस में मौजूद कुछ लोग स्टेज के बेहद करीब आ गए और जोर-जोर से चिल्लाते हुए असहज हरकतें करने लगे। हालात ऐसे हो गए कि प्रांजल को अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोकनी पड़ी।

गुस्से में फूटी प्रांजल

भीड़ की हरकतों से प्रांजल दहिया काफी नाराज हो गईं। उन्होंने स्टेज से ही बदतमीजी करने वालों को खरी-खोटी सुनाई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रांजल दर्शकों में मौजूद एक बुजुर्ग की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, “आपकी भी बहू-बेटियां हैं… ताऊ, मैं तेरी छोरी की उम्र की हूं। जैकेट वाले, मुंह ना फेर, तुम्हें ही कह रही हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहो।” इसके बाद उन्होंने बाकी दर्शकों से भी संयम बरतने की अपील की और कहा कि स्टेज से थोड़ी दूरी बनाकर रखें, ताकि शो सुचारू रूप से पूरा हो सके।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रांजल दहिया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक ओर फैंस उनके साहस और आत्मसम्मान की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स कलाकारों की सुरक्षा और सम्मान पर भी सवाल उठा रहे हैं। अधिकतर लोग प्रांजल के स्टैंड को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि कलाकारों के साथ ऐसा व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

https://www.instagram.com/p/DSypfnZCQUB/?

कौन हैं प्रांजल दहिया?

प्रांजल दहिया हरियाणा की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस और डांसर में से एक हैं। उनके गाने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मिलियंस में व्यूज बटोरते हैं। खासतौर पर उनका सुपरहिट सॉन्ग ‘52 गज’ आज भी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले हरियाणवी गानों में शामिल है। प्रांजल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *