KNEWS DESK- बिहार की जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सरकार से सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी को भी पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है।
तेज प्रताप यादव का आरोप है कि उनकी पार्टी से निष्कासित किए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने बताया कि उन्होंने इस मामले में संबंधित थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखकर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। उनका कहना है कि धमकियों को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और प्रशासन को समय रहते कार्रवाई करनी चाहिए।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेज प्रताप यादव का पत्र मिलने की पुष्टि की है। शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा,
“हां, मुझे उनका पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा।”
तेज प्रताप यादव ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि पार्टी से निकाले जाने के बाद संतोष रेनू यादव सोशल मीडिया के जरिए उन्हें गालियां दे रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के भी खिलाफ हैं।
इस बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा राबड़ी आवास में कथित तहखाना होने के आरोप पर भी तेज प्रताप यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि आवास में ऐसा कुछ भी नहीं है।
तेज प्रताप ने कहा कि यदि किसी को संदेह है तो सरकारी एजेंसियों से जांच कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सबके सामने आ सके।
लालू परिवार के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने के मामले पर भी तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष से प्रेरित है और तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।