कैटरीना कैफ से शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड सितारों ने सलमान खान को खास अंदाज़ में दी जन्मदिन की बधाई

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के दोस्तों और को-स्टार्स ने सोशल मीडिया पर भाईजान के लिए प्यार भरे मैसेज शेयर किए हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट्स के जरिए सितारों ने सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया।

कैटरीना कैफ ने बताया ‘सुपर ह्यूमन’

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर, टाइगर, टाइगर… हैप्पी 60th बर्थडे उस सुपर ह्यूमन को जो आप हो। आपका हर दिन प्यार और रोशनी से भरा रहे।” कैटरीना और सलमान कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं और उनकी बॉन्डिंग फैंस के बीच हमेशा चर्चा में रही है।

करीना कपूर बोलीं – ‘वन एंड ओनली टाइगर’

करीना कपूर खान ने सलमान खान की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू द वन एंड ओनली टाइगर। 60 स्ट्रॉन्ग साल, हमेशा ढेर सारा प्यार।” करीना और सलमान ‘बजरंगी भाईजान’ समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

सुनील शेट्टी ने की दिल से तारीफ

सुनील शेट्टी ने सलमान खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “वो शख्स जिसका दिल उसके स्टारडम से भी बड़ा है। हैप्पी बर्थडे भाई। आपकी उदारता हर स्पॉटलाइट से ज्यादा चमकती रहे।”

शिल्पा शेट्टी ने कहा – हमारे हमेशा के टाइगर

शिल्पा शेट्टी ने सलमान के साथ पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “तब से अब तक… एक और साल पुराना, लेकिन वही पागलपन! हैप्पी बर्थडे सलमान खान। खुश और हेल्दी रहें… हमारे हमेशा के लिए टाइगर।”

अजय देवगन और काजोल ने दी शुभकामनाएं

अजय देवगन ने सलमान खान के साथ एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी का भाई, सबकी जान… एक और पावरफुल साल! हैप्पी बर्थडे सलमान खान।” इसके साथ ही काजोल ने भी सलमान खान को जन्मदिन की बधाई दी।

रितेश देशमुख का इमोशनल मैसेज

रितेश देशमुख ने सेट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सबसे प्यारे भाऊ… आप हमेशा बिना शर्त मेरे साथ एक भाई और परिवार की तरह खड़े रहे हैं। आई लव यू भाई… जन्मदिन मुबारक हो!”

भाग्यश्री ने दोस्ती को बताया हमेशा कायम

सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली भाग्यश्री ने भी उन्हें बधाई दी। उन्होंने लिखा, “तब भी और अब भी। दोस्ती हमेशा, दोस्ती के उसूल हमेशा। जन्मदिन मुबारक हो सलमान खान। आपको अच्छे स्वास्थ्य, सुख और शांति की शुभकामनाएं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *