KNEWS DESK- 10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस, गृह विभाग में कांस्टेबल (कार्यकारी) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी 2026 से शुरू होकर 17 फरवरी 2026 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
JKSSB Police Constable Vacancy 2026: कितने पदों पर होगी भर्ती?
चयन बोर्ड ने कुल 1815 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
- जम्मू डिवीजन: 934 पद
- कश्मीर डिवीजन: 881 पद
यह भर्ती दोनों डिवीजनों के उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।
Police Constable के लिए योग्यता और आयु सीमा
कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट संबंधित नियमों के अनुसार दी जाएगी।
JKSSB Police Constable Bharti 2026: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं। फीस से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें।
JKSSB Police Constable Recruitment 2026: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए लॉगिन/रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा कर आवेदन फॉर्म भरें।
- मांगे गए जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।
Police Constable Vacancy 2026: चयन प्रक्रिया क्या होगी?
पुलिस कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जो उम्मीदवार इन सभी चरणों में सफल होंगे, उन्हें अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए JKSSB Police Constable भर्ती 2026 एक बेहतरीन मौका है। समय रहते आवेदन करें और भर्ती से जुड़ी सभी अपडेट के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक करते रहें।