बिग बॉस 19 के बाद अमाल मलिक का ‘मिस्ट्री गर्ल’ संग हुआ ब्रेकअप, सिंगर ने किया खुलासा

KNEWS DESK – बिग बॉस 19 में नजर आ चुके सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका कोई गाना नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर किया गया खुलासा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमाल ने बिग बॉस के दौरान चर्चित रही अपनी “सीक्रेट गर्लफ्रेंड” और अपनी अधूरी लव स्टोरी पर खुलकर बात की है।

इंटरव्यू में छलका अमाल का दर्द

फरीदून शहरयार को दिए इंटरव्यू में अमाल मलिक ने कहा कि जिस लड़की का जिक्र उन्होंने बिग बॉस 19 में किया था, उस कहानी में बहुत कुछ गलत समझ लिया गया। अमाल ने बताया कि शो में उन्होंने जो कहा, वह दिल से कहा और अपनी आत्मा के प्रति पूरी तरह सच्चे रहे। उन्होंने साफ किया कि बिग बॉस के घर में अपने किसी भी फैसले को लेकर उन्हें कोई पछतावा नहीं है।

“कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी”

अमाल मलिक ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी कोई सीक्रेट गर्लफ्रेंड नहीं थी। उन्होंने बताया, “कोई छुपा हुआ रिश्ता नहीं था। जो भी था, वह सिर्फ दिल से शुरू हुई एक बातचीत थी।” अमाल ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी उस लड़की का नाम इसलिए नहीं लिया, क्योंकि वह उसकी जिंदगी में किसी तरह की परेशानी या ड्रामा नहीं लाना चाहते थे। उनके मुताबिक, वह शो में कंट्रोवर्सी फैलाने या किसी को घसीटने नहीं गए थे।

13 साल बाद समझ आया सच्चा प्यार

अपनी “मिस्ट्री गर्ल” के बारे में बात करते हुए अमाल ने बताया कि वह लड़की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं थी। वह कोई ऐसी शख्स थी, जिसे अमाल 12-13 सालों से जानते थे और जो उनके हर उतार-चढ़ाव में उनके साथ खड़ी रही।
अमाल ने भावुक होते हुए कहा, “आज जब कोई मुझसे मिस्ट्री गर्ल के बारे में पूछता है, तो मैं मुस्कुराता हूं। इसलिए नहीं कि कुछ छुपाना है, बल्कि इसलिए कि मैंने कुछ खो दिया है।”

विवाद और लाइमलाइट बनी दूरी की वजह

अमाल मलिक ने माना कि वह प्यार के मामले में कभी ज्यादा लकी नहीं रहे। उनके मुताबिक, आसपास के विवादों, ड्रामे और लाइमलाइट की वजह से वह लड़की उनकी जिंदगी से दूर हो गई। वह पब्लिक अटेंशन की आदी नहीं थी और इसी कारण रिश्ता टिक नहीं पाया।

इन इमोशनल खुलासों के बाद अमाल मलिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस उनकी खोई हुई मोहब्बत और “मिस्ट्री गर्ल” के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि अमाल ने किसी का नाम नहीं लिया है, ऐसे में उनकी पहली और सच्ची मोहब्बत आज भी एक रहस्य बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *