KNEWS DESK- iPhone की कैमरा क्वालिटी को लेकर यूजर्स हमेशा से तारीफ करते आए हैं, लेकिन अब Apple अपनी अगली iPhone 18 Series में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple पहली बार iPhone कैमरा में Sony की जगह Samsung के कैमरा सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।

अब तक iPhone कैमरा सेंसर की सप्लाई पूरी तरह Sony करती आई है, जिनका निर्माण जापान में होता था। लेकिन लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, iPhone 18 Series के लिए Samsung कैमरा सेंसर तैयार करेगी और इनका प्रोडक्शन अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सास स्थित सैमसंग फैक्ट्री में होगा।
iPhone 18 Series Camera Sensor: Samsung करेगी भारी निवेश
Samsung पहले से ही ऑस्टिन में एक बड़ी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी चला रही है। इस नए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी नए प्रोडक्शन इक्विपमेंट इंस्टॉल कर सकती है। इसके साथ ही इंजीनियर, टेक्नीशियन और मैनेजर्स की हायरिंग भी शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung इस फैक्ट्री के विस्तार के लिए करीब 19 बिलियन डॉलर (लगभग 1.58 लाख करोड़ रुपये) के निवेश की योजना बना रही है। इतना बड़ा निवेश इस बात का संकेत है कि Apple के इस प्रोजेक्ट को लेकर Samsung पूरी तरह गंभीर है।
अगर टेस्टिंग और सेटअप समय पर पूरा हो गया, तो नए कैमरा सेंसर का प्रोडक्शन मार्च 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकता है। इसके बाद यह फैक्ट्री Apple iPhones के लिए एक अहम कंपोनेंट सप्लायर बन सकती है।
iPhone में Samsung Sensor: क्या होंगी खास खूबियां?
Samsung जिन नए कैमरा सेंसर पर काम कर रही है, उनमें 3-लेयर स्टैक्ड डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें सेंसर की लेयर्स को साइड में फैलाने के बजाय एक-दूसरे के ऊपर स्टैक किया जाएगा।
इस टेक्नोलॉजी से कैमरा ज्यादा डिटेल कैप्चर कर पाएगा, लो-लाइट में बेहतर परफॉर्मेंस देगा, कम पावर कंजम्पशन करेगा, ब्राइट और डार्क एरिया में फोटो को तेजी से एनालाइज करेगा। कुल मिलाकर, अगर iPhone 18 Series में Samsung का कैमरा सेंसर आता है, तो iPhone की फोटोग्राफी पहले से भी ज्यादा दमदार हो सकती है।