दिग्विजय सिंह ने शेयर की पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर, लिखा जय श्री राम

डिजिटल डेस्क- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर साझा कर सियासी हलचल तेज कर दी। यह तस्वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बताई जा रही है, जिसमें वे फर्श पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने इस तस्वीर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक बताया है। यह पोस्ट ऐसे समय में सामने आई है, जब दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की अहम बैठक आयोजित की गई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दिग्विजय सिंह ने लिखा कि उन्हें यह तस्वीर Quora साइट पर मिली है और यह बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने पोस्ट में कहा, “कैसे RSS का एक जमीनी सेवक और जनसंघ-भाजपा का एक कार्यकर्ता नेताओं के पैरों में बैठकर राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया।

पोस्ट पर दी सफाई

दिग्विजय सिंह ने इस पोस्ट के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत उसका मजबूत संगठन और कैडर होता है। उनके मुताबिक, जमीनी स्तर से तैयार हुए कार्यकर्ता ही आगे चलकर नेतृत्व की भूमिका निभाते हैं और यही किसी भी दल की दीर्घकालिक सफलता की कुंजी है। हालांकि, इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि क्या दिग्विजय सिंह ने अप्रत्यक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS की तारीफ की है। इस पर सफाई देते हुए दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो RSS की प्रशंसा की है और न ही प्रधानमंत्री मोदी की। उन्होंने कहा, “मैं RSS और मोदी का घोर विरोधी हूं। मैंने केवल संगठन की ताकत की बात की है। संगठन को मजबूत करना क्या बुरी बात है?” दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि लोगों को यह गलतफहमी हुई है कि उन्होंने मोदी की तारीफ की है, जबकि उनका मकसद केवल संगठनात्मक मजबूती की अहमियत को रेखांकित करना था। उन्होंने यह भी कहा कि जो बातें उन्हें कहनी थीं, वे उन्होंने CWC की बैठक में भी रख दी हैं।

क्रिसमस के दौरान भी किया था पोस्ट

इससे पहले, 26 दिसंबर को किए गए एक अन्य पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री खुद चर्च जाकर क्रिसमस मना रहे हैं, जबकि उनके समर्थक दूसरों को ऐसा करने से रोकते हैं। इस पोस्ट ने भी काफी विवाद खड़ा किया था। कांग्रेस के भीतर संगठनात्मक सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को टैग करते हुए कहा कि राहुल गांधी की सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर समझ बेहद सटीक है, लेकिन अब समय आ गया है कि पार्टी के संगठन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे चुनाव आयोग में सुधार की जरूरत है, वैसे ही कांग्रेस में भी संरचनात्मक बदलाव जरूरी हैं। उनका मानना है कि राहुल गांधी संगठन सृजन की शुरुआत कर चुके हैं, लेकिन पार्टी को और ज्यादा व्यावहारिक और विकेंद्रीकृत तरीके से चलाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *