BMC चुनाव से पहले मुंबई में सियासी हलचल तेज, महायुति और विपक्ष दोनों मोर्चों पर बैठकों का दौर

डिजिटल डेस्क- मुंबई में होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी दलों के बीच सीटों के बंटवारे और गठबंधन को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी बीच बड़ी खबर यह है कि भाजपा और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने 227 में से करीब 200 वार्डों पर सीट-शेयरिंग लगभग फाइनल कर ली है। सूत्रों के मुताबिक दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है और 15 जनवरी को संभावित चुनाव के मद्देनजर गठबंधन पूरी तरह तैयार माना जा रहा है। महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार गुट की एनसीपी की एक अहम बैठक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित आवास पर हुई, जो आधी रात तक चली। बैठक में ठाणे, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई के स्थानीय निकाय चुनावों के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, आज मुंबई समेत छत्रपति संभाजीनगर, पनवेल और मीरा-भायंदर की महापालिकाओं को लेकर भी बैठकों का सिलसिला जारी रहेगा।

कांग्रेस-VBA के बीच आज बैठक

वहीं दूसरी ओर मुंबई में कांग्रेस आज वंचित बहुजन आघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर के नेताओं के साथ बैठक करने जा रही है। शिवसेना (UBT) से दूरी के बाद कांग्रेस नए राजनीतिक विकल्प तलाश रही है। बताया जा रहा है कि VBA 70 से अधिक सीटों की मांग कर रही है, जबकि कांग्रेस 40 सीटें देने पर विचार कर रही है। इस बैठक को विपक्षी समीकरणों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

UBT-MNS-NCP (शरद पवार) का नया मोर्चा

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पुष्टि की है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी BMC चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। शरद पवार गुट की एंट्री को खास माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अजित पवार गुट के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसमें उन्हें सिर्फ 35 सीटें देने की बात कही गई थी। अब सुप्रिया सुले और अजित पवार के बीच एक और दौर की बैठक की संभावना जताई जा रही है।

अन्य इलाकों में भी बैठकों का दौर

राज ठाकरे आज अपने शिवतीर्थ निवास पर MNS नेताओं की अहम बैठक लेंगे, जहां चुनावी रणनीति और उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा होगी। वहीं छत्रपति संभाजीनगर में भाजपा और शिवसेना नेताओं की बैठक नगर निगम चुनाव के सीट फार्मूले को अंतिम रूप देने पर केंद्रित रहेगी। मीरा-भायंदर में भाजपा और शिंदे गुट के बीच सीट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति है, जबकि पनवेल में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों की ‘मेगा बैठक’ होने जा रही है। कुल मिलाकर BMC चुनाव से पहले मुंबई और महाराष्ट्र की राजनीति पूरी तरह गर्मा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *