2025 में WhatsApp हुआ और भी स्मार्ट, जानिए वो शानदार फीचर्स जो यूजर एक्सपीरियंस को बना रहे हैं बेहतरीन

KNEWS DESK – जब भी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स की बात होती है, सबसे पहला नाम WhatsApp का ही दिमाग में आता है। इसकी वजह है यूजर्स को मिलने वाली बेहतरीन प्राइवेसी, मजबूत सिक्योरिटी और लगातार अपडेट होते काम के फीचर्स। साल 2025 में WhatsApp ने खुद को पहले से कहीं ज्यादा एडवांस बना लिया है। कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनका इस्तेमाल शायद आप कर रहे हों, लेकिन बहुत से यूजर्स अब भी इनसे अनजान हैं। आइए जानते हैं WhatsApp के 2025 के कुछ खास और कमाल के फीचर्स के बारे में।

WhatsApp Call में स्क्रीन शेयरिंग और नए ऑप्शन

अब WhatsApp वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स अपनी डिवाइस की स्क्रीन शेयर कर सकते हैं, वो भी सिस्टम ऑडियो के साथ। यह फीचर Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर वन-ऑन-वन और ग्रुप कॉल्स में काम करता है।
इसके साथ ही कॉल्स टैब को ज्यादा इंटरैक्टिव बनाया गया है। अब आप कॉल को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं, पार्टिसिपेंट्स को इनवाइट भेज सकते हैं और कॉल शुरू होने से पहले रिमाइंडर भी पा सकते हैं। ग्रुप कॉल्स में ‘हाथ उठाने’ और इमोजी रिएक्शन का सपोर्ट भी जोड़ दिया गया है।

चैट फिल्टर और फेवरेट्स टैब

WhatsApp अब आपकी चैट्स को ज्यादा ऑर्गनाइज़्ड बनाने में मदद करता है। अनरीड मैसेज, ग्रुप्स और जरूरी कॉन्टैक्ट्स को आप अलग-अलग फिल्टर में देख सकते हैं। जिन लोगों या ग्रुप्स से आप ज्यादा बात करते हैं, उन्हें फेवरेट्स टैब में डालकर एक क्लिक में एक्सेस किया जा सकता है।

चैट्स हुईं ज्यादा एक्सप्रेसिव

2025 में WhatsApp चैट्स पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और एक्सप्रेसिव हो गई हैं। अब एनिमेटेड इमोजी भेजने पर मूव करते नजर आते हैं। वहीं एनिमेटेड स्टिकर मेकर की मदद से छोटे वीडियो को मूविंग स्टिकर में बदला जा सकता है।
वन-टू-वन चैट्स में अवतार सोशल स्टिकर से पर्सनल टच मिलता है। iOS पर लाइव फोटो और Android पर मोशन फोटो के जरिए अब यादें शेयर करना और भी बेहतर हो गया है, जिसमें आवाज और मूवमेंट दोनों बरकरार रहते हैं।

Meta AI और स्मार्ट टूल्स

Meta AI-पावर्ड चैट थीम्स की मदद से यूजर्स अपनी चैट्स को मनचाहे तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते हैं। Android यूजर्स को अब चैट्स में ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने की सुविधा मिल गई है।
इसके अलावा WhatsApp में मैसेज ट्रांसलेशन फीचर भी आ गया है, जो चैट्स, ग्रुप्स और चैनल्स में काम करता है।

सिक्योरिटी और प्राइवेसी पहले से ज्यादा मजबूत

WhatsApp ने 2025 में सिक्योरिटी को और मजबूत किया है। पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप की मदद से अब यूजर्स फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या डिवाइस लॉक के जरिए अपने चैट बैकअप को सुरक्षित रख सकते हैं।
एडवांस्ड चैट प्राइवेसी कंट्रोल्स यूजर्स को यह तय करने की सुविधा देते हैं कि कौन-सी चैट्स AI फीचर्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *