सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर मुंबई ने खास अंदाज में दी बधाई, स्काईलाइन पर जगमगाईं भाईजान की तस्वीरें

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां इंडस्ट्री के दोस्त और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं मुंबईवासियों ने भाईजान के लिए कुछ ऐसा किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान और खुश हो गया।

मुंबई की स्काईलाइन पर चमके भाईजान

सलमान खान के जन्मदिन पर मुंबई के क्षितिज पर उनकी फिल्मों से जुड़े आइकॉनिक किरदारों की तस्वीरें रोशनी से बनाई गईं। लाइट्स से जगमगाती इन तस्वीरों में एक तरफ ‘Happy Birthday Bhai’ लिखा नजर आया, तो दूसरी ओर फिल्म दबंग से सलमान खान के चुलबुले अंदाज की झलक दिखाई दी।

‘बजरंगी भाईजान’ के अवतार ने खींचा ध्यान

इसी कड़ी में फिल्म बजरंगी भाईजान के किरदार पवन कुमार चतुर्वेदी की तस्वीर भी स्काईलाइन पर उकेरी गई। इसके साथ लिखा गया ‘Happy Birthday’ संदेश देखते ही आसपास मौजूद लोगों की नजरें उसी ओर टिक गईं। यह नजारा देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया और हर कोई इसकी तारीफ करता नजर आया।

मुंबई के आसमान में इस खास सेलिब्रेशन को देखकर सलमान खान के फैंस बेहद खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों और वीडियो ने तेजी से वायरल होना शुरू कर दिया। फैंस ने इसे भाईजान के लिए मिला प्यार और सम्मान बताया।

सलमान खान 90 के दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। 60 साल की उम्र में भी उनके प्रति फैंस का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। आज भी लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते हैं और उनकी एक्टिंग, लुक्स और स्वैग के दीवाने हैं।

साइड रोल से सुपरस्टार बनने तक का सफर

सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से बॉलीवुड में कदम रखा था, जहां उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके बाद फिल्म मैंने प्यार किया से उन्होंने बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्मों के जरिए सलमान खान ने खुद को इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में शामिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *