KNEWS DESK- टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं, और शुक्रवार को उन्होंने गुजरात के खिलाफ टीम को रोमांचक 7 रनों से जीत दिलाई। इस शानदार जीत के बाद विराट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोहली ने इस मुकाबले में 61 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली ने निर्धारित 50 ओवर में 254/9 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात 247 रन ही बना सकी।
दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में हर लीग मैच में प्लेयर ऑफ द मैच को ₹10,000 का इनाम दिया जाता है, और यही चेक विराट को मैच के बाद सौंपा गया। हालांकि यह राशि मानक इनाम है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने बीसीसीआई की प्राइज मनी को लेकर मजाक उड़ाया और आलोचना भी की, क्योंकि विराट जैसे विश्व‑स्तरीय खिलाड़ी को इतनी कम राशि दिए जाने पर लोग हैरान थे।
यह विराट का टूर्नामेंट में दूसरा शानदार प्रदर्शन रहा। इसके पहले मैच में उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रनों की शतकीय पारी खेली थी और अब तक दो मैचों में 208 रन बनाकर शानदार फॉर्म जारी रखा है। इसके साथ ही उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
कोहली का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि वे घरेलू क्रिकेट में भी अपनी कक्षा और अनुभव से दिल्ली को लगातार मजबूती दे रहे हैं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि वे आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपना प्रभाव दिखाएंगे, जहां टीम इंडिया का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहेगा।