KNEWS DESK- दिल्ली-एनसीआर में मौसम और वायु गुणवत्ता को लेकर हालात लगातार बिगड़ते नजर आ रहे हैं। राजधानी और आसपास के इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रात का तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते खासतौर पर सुबह और शाम के समय लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान दृश्यता भी काफी कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 310 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 40 निगरानी केंद्रों में से 24 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही। जहांगीरपुरी और आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके रहे, जहां AQI 395 तक पहुंच गया। वहीं, लोधी रोड पर AQI 185 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में है।
वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (AQEWS) ने अनुमान जताया है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रह सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम है, जिससे प्रदूषक तत्व वातावरण में फैल नहीं पा रहे हैं और स्थिति और गंभीर हो रही है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भले ही वायु गुणवत्ता में अस्थायी सुधार के बाद ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटाए गए हों, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण उपायों का पालन जारी रखना बेहद जरूरी है। मंत्री ने चेतावनी दी कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम फिर बिगड़ सकता है, जिससे कोहरा और धुंध बढ़ेगी और प्रदूषण स्तर दोबारा ऊपर जा सकता है।
उन्होंने लोगों से कूड़ा, खरपतवार और रात में अलाव न जलाने की अपील की, क्योंकि ये गतिविधियां वायु प्रदूषण को और बढ़ाती हैं। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि दिल्ली की हवा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन के साथ-साथ आम जनता को भी सामूहिक प्रयास करने होंगे। आने वाले दिनों में राजधानी को प्रदूषण के खिलाफ बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।