KNEWS DESK – भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बनी है ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की एक्स कंटेस्टेंट सना सुल्तान, जिनके साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है, जिसमें पवन और सना शादी और रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो पवन सिंह के नए हिंदी म्यूजिक वीडियो ‘ले जाएंगे तेरे सजना’ का है। गाने में शादी और जश्न का माहौल दिखाया गया है, जहां पवन सिंह की मुलाकात सना सुल्तान से होती है। कहानी में सना पवन को मन ही मन चाहती हैं और उनके साथ शादी के सपने देखती नजर आती हैं। वीडियो में दोनों को शादी के फेरे लेते हुए भी दिखाया गया है, जिससे सीन काफी रियल लगता है और यही वजह है कि लोग इसे पवन की असल जिंदगी से जोड़कर देखने लगे।
गाने में पवन सिंह और सना सुल्तान की केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों का रोमांटिक अंदाज और पवन का दमदार स्वैग वीडियो को और भी खास बनाता है। सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही यह गाना वायरल हो गया है और लगातार चर्चा में बना हुआ है।
इस गाने को मशहूर सिंगर पलक मुच्छल ने अपनी आवाज दी है। पलक की मीठी और भावुक आवाज ने गाने में अलग ही जान डाल दी है। म्यूजिक और लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं। खास बात यह है कि पवन सिंह और पलक मुच्छल इससे पहले भी साथ काम कर चुके हैं और उनकी जुगलबंदी दर्शकों को पहले भी पसंद आ चुकी है।
वहीं, अगर सना सुल्तान की बात करें तो उन्हें असली पहचान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से मिली। शो से पहले वह एक मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर थीं। सोशल मीडिया पर उन्हें ‘क्वीन खान’ के नाम से भी जाना जाता है। डबस्मैश वीडियो से करियर की शुरुआत करने वाली सना के आज मिलियन्स में फॉलोअर्स हैं, जो बिग बॉस में आने के बाद तेजी से बढ़े हैं।
फिलहाल, पवन सिंह और सना सुल्तान का यह रोमांस रील तक ही सीमित है, लेकिन वीडियो ने इतना असर जरूर डाल दिया है कि दोनों के लिंकअप की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह जोड़ी फिर किसी नए प्रोजेक्ट में नजर आती है या नहीं।