समांथा रुथ प्रभु ने दिखाई साल 2025 की झलक, पति राज संग शादी की अनदेखी तस्वीरें की शेयर

KNEWS DESK – एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के खास पलों की एक झलक फैंस के साथ साझा की है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन अनसीन तस्वीरों में उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी के कई खूबसूरत पल देखने को मिल रहे हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

शादी के फंक्शन की अनदेखी तस्वीरें

समांथा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनकी शादी से जुड़े फंक्शन्स की झलक भी शामिल है। एक तस्वीर में वह हाथों में मेहंदी लगाए, येलो सूट और मिनिमल मेकअप में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। सादगी भरे इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं एक और फोटो में समांथा अपने पति राज निदिमोरु के साथ बैठी दिखाई दे रही हैं। राज मजाकिया अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं, जबकि समांथा उनकी तरफ देखकर खिलखिलाकर हंस रही हैं। शादी के दिन की तस्वीर में एक्ट्रेस ने रेड बनारसी साड़ी पहनी है, जिसमें उनका ब्राइडल लुक काफी एलिगेंट और ग्रेसफुल नजर आ रहा है।

फिल्म ‘सुभम’ के सेट से BTS झलक

समांथा ने अपनी हालिया तेलुगु हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘सुभम’ के सेट से भी पर्दे के पीछे की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में उनका लुक पहले से काफी अलग नजर आ रहा है। फिल्म में उन्होंने ‘माया माता’ का छोटा लेकिन यादगार किरदार निभाया है। बता दें कि यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज हुई थी।

एक अन्य तस्वीर में समांथा वन-साइड ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं। हाथ में परफ्यूम लिए उनका यह स्टाइलिश अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “ग्रैटिट्यूड का एक साल.” जिसके बाद कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

क्रिसमस ट्री और फेस्टिव वाइब्स

समांथा ने खूबसूरती से सजे क्रिसमस ट्री की भी झलक शेयर की है। रंग-बिरंगी लाइट्स और ऑर्नामेंट्स से सजा यह ट्री बेहद आकर्षक लग रहा है, जिसके आसपास गिफ्ट्स भी रखे हुए हैं। फैंस कमेंट्स में एक्ट्रेस को क्रिसमस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इसके अलावा समांथा ने अपने पेट एनिमल्स के साथ बिताए प्यारे पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक फोटो में उनके दोनों डॉग्स सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं, जो बेहद क्यूट लग रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *