7 साल से नहीं बढ़ी अंपायरों की सैलरी, BCCI के 186 अंपायर्स को लेकर बड़ा खुलासा

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते कुछ वर्षों में खिलाड़ियों की सैलरी और सुविधाओं में लगातार इजाफा किया है। इंटरनेशनल से लेकर घरेलू क्रिकेट, पुरुष और महिला—हर स्तर पर खिलाड़ियों की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसकी सराहना दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट करते रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक अहम पहलू ऐसा भी है, जहां लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह पहलू है BCCI के अंतर्गत आने वाले अंपायरों की सैलरी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के तहत फिलहाल कुल 186 अंपायर कार्यरत हैं। इन अंपायरों की सैलरी पिछले सात वर्षों से जस की तस बनी हुई है। यानी जहां खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट और मैच फीस में बढ़ोतरी हुई, वहीं अंपायरों की आय में कोई इजाफा नहीं किया गया।

भारतीय घरेलू क्रिकेट का सीजन पूरे साल लगभग व्यस्त रहता है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन हुआ, जिसके बाद अब विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इसके समापन के बाद रणजी ट्रॉफी का दूसरा चरण शुरू होगा। इसके अलावा सीनियर महिला वनडे और टी20 टूर्नामेंट, साथ ही जूनियर स्तर के कई मुकाबले भी आयोजित होते हैं। इन सभी मैचों में अंपायरिंग की जिम्मेदारी इन्हीं 186 अंपायरों पर होती है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने अंपायरों को चार कैटेगरी—A+, A, B और C—में बांटा हुआ है, ठीक उसी तरह जैसे खिलाड़ियों के लिए ग्रेड सिस्टम होता है।

A+ कैटेगरी- 9 अंपायर

A कैटेगरी- 20 अंपायर

B कैटेगरी- 58 अंपायर

C कैटेगरी- 99 अंपायर

सैलरी की बात करें तो A+ और A कैटेगरी के अंपायरों को प्रतिदिन 40,000 रुपये मिलते हैं। वहीं B और C कैटेगरी के अंपायरों को एक दिन के 30,000 रुपये का भुगतान किया जाता है। हैरानी की बात यह है कि यह दर पिछले सात सालों से नहीं बदली है।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि BCCI की अंपायर्स कमेटी ने बोर्ड की एपेक्स काउंसिल को कुछ अहम सिफारिशें भेजी थीं। इसमें सुझाव दिया गया था कि चार कैटेगरी की जगह केवल दो कैटेगरी रखी जाएं और सभी अंपायरों को समान रूप से 40,000 रुपये प्रतिदिन भुगतान किया जाए।

हालांकि, फिलहाल BCCI ने इस प्रस्ताव पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। बोर्ड ने इस मुद्दे पर एक अलग कमेटी गठित करने की बात कही है, जो अपनी रिपोर्ट अगली एपेक्स काउंसिल मीटिंग में पेश करेगी।

अब देखना होगा कि BCCI अंपायरों की लंबे समय से रुकी हुई सैलरी बढ़ोतरी पर कब और क्या फैसला लेता है। घरेलू क्रिकेट की रीढ़ माने जाने वाले अंपायरों के लिए यह निर्णय काफी अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *