डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड के काशीपुर में कश्मीरी शॉल विक्रेता से मारपीट के वायरल वीडियो ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सांसद इंजीनियर रशीद द्वारा कश्मीरियों की सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों के बाद उधम सिंह नगर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। सांसद इंजीनियर रशीद ने बीते दिनों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कश्मीरियों की सुरक्षा पर चिंता जताई थी। उन्होंने अपने पत्र में काशीपुर में बजरंग दल से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा कश्मीरी शॉल विक्रेता के साथ की गई मारपीट की घटना का उल्लेख किया था।
इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ था वीडियो
जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक कश्मीरी शॉल विक्रेता से बदसलूकी और मारपीट करते नजर आए। पुलिस जांच में यह घटना 22 दिसंबर की पाई गई। पीड़ित युवक बिलाल अहमद गनी, कुपवाड़ा (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है और उत्तराखंड में लंबे समय से शॉल बेचने का काम कर रहा है। पीड़ित ने 25 दिसंबर को काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के दिए निर्देश
SSP मणिकांत मिश्रा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सोशल मीडिया से वायरल वीडियो हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है, इसलिए पुलिस सतर्कता बरत रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। SSP ने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस किसी दबाव में नहीं आएगी और जांच पूरी तरह निष्पक्ष होगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा SSP मणिकांत मिश्रा ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर भड़काऊ या झूठी जानकारी साझा न करें। पुलिस और प्रशासन शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।