वैभव सूर्यवंशी को लेकर कृष्णमाचारी श्रीकांत की BCCI से बड़ी अपील, बोले– उम्र नहीं, प्रतिभा देखी जाए

KNEWS DESK- पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को लेकर बीसीसीआई से साहसिक फैसला लेने की अपील की है। श्रीकांत का मानना है कि वैभव की उम्र नहीं, बल्कि उसकी प्रतिभा, निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कम उम्र में सचिन को मौका मिला था, वैसे ही वैभव को भी जल्द सीनियर टीम के सेटअप में शामिल किया जाना चाहिए।

वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में क्रिकेट जगत का ध्यान तब खींचा, जब वह लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान वैभव ने 15 छक्के लगाए और महज 36 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इस पारी ने गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया और चयनकर्ताओं के सामने उनका दावा और मजबूत हो गया।

बातचीत में श्रीकांत ने चयनकर्ताओं से वैभव को और इंतजार न कराने की अपील की। उन्होंने कहा, “वैभव हर जगह शतक बना रहा है, चाहे वह आईपीएल हो, अंडर-19 हो या कोई और स्तर। आप कह सकते हैं कि यह अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ है, लेकिन वह अलग बात है।”

श्रीकांत ने आगे कहा, “यह लड़का हर तरह के मैचों में हर किसी की धज्जियां उड़ा रहा है। मैंने पिछले साल भी कहा था कि उसे टी20 वर्ल्ड कप के लिए फास्ट-ट्रैक किया जाना चाहिए। शायद अब उसके लिए देर हो गई हो, लेकिन फिर भी उसे टीम में जल्दी लाया जाना चाहिए। इस लड़के में जबरदस्त क्षमता है और उसे जल्द भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *