KNEWS DESK – सलमान खान और शक्ति कपूर की जोड़ी ने पर्दे पर भले ही कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया हो, लेकिन रियल लाइफ में दोनों के रिश्ते लंबे समय तक तल्ख रहे। एक दौर ऐसा भी आया जब दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई थी। अब करीब 15 साल बाद शक्ति कपूर ने पहली बार सलमान खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर खुलकर बात की है।
हाल ही में शक्ति कपूर ‘द पावरफुल ह्यूमन’ पॉडकास्ट में नजर आए, जहां उन्होंने बताया कि अब उनके और सलमान खान के बीच हालात पहले से काफी बेहतर हैं। एक्टर ने कहा, “अब सब ठीक है, हेलो-हेलो है। किसी से कोई दिक्कत नहीं है।” शक्ति कपूर के मुताबिक वक्त के साथ गलतफहमियां दूर हो गई हैं और अब रिश्ते सामान्य हो चुके हैं।
लाइफस्टाइल में आया बड़ा बदलाव
इस बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों से उन्होंने शराब को पूरी तरह छोड़ दिया है। एक्टर ने कहा कि अब इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग हेल्थ को लेकर काफी सजग हो गए हैं। पहले जहां सेट पर कई कलाकार शराब पीकर आ जाते थे, वहीं अब अधिकतर सेलेब्स फिटनेस और बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान दे रहे हैं।
कैसे शुरू हुआ था विवाद?
सलमान खान और शक्ति कपूर के रिश्तों में दरार साल 2005 में आई थी, जब शक्ति कपूर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गए थे। इस मामले में उन पर फिल्मों में काम दिलाने के बदले गलत मांग करने के आरोप लगे थे। यह विवाद सामने आने के बाद दोनों के रिश्ते पूरी तरह बिगड़ गए थे।
इसके बाद साल 2011 में शक्ति कपूर जब सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 5’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे, तब भी हालात बेहतर नहीं हुए। शो के दौरान सलमान खान और संजय दत्त द्वारा उन्हें नजरअंदाज किए जाने से शक्ति कपूर काफी नाराज हो गए थे। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिससे विवाद और गहरा गया।
सलमान का जवाब भी रहा था तीखा
शक्ति कपूर ने उस वक्त यह भी कहा था कि सलमान खान को उनसे माफी मांगनी चाहिए। इस पर सलमान खान का बयान भी काफी सख्त था। उन्होंने कहा था कि ‘बिग बॉस’ को मानना पड़ेगा कि उसने शक्ति कपूर जैसे लोगों को अपने घर बुलाया, जबकि वह खुद ऐसा कभी नहीं करते।