14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया सम्मानित

KNEWS DESK- भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना ली है। मैदान पर शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियों के लिए अब उन्हें भारत सरकार की ओर से भी बड़ा सम्मान मिला है। वैभव सूर्यवंशी को देश के सर्वोच्च बाल सम्मान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया है।

शुक्रवार, 26 दिसंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार के इस होनहार बल्लेबाज को अपने हाथों से पुरस्कार प्रदान किया। दिलचस्प बात यह रही कि इसी दौरान बिहार की टीम विजय हजारे ट्रॉफी में अपना दूसरा मुकाबला खेल रही थी, जबकि टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने राजधानी पहुंचे थे।

समस्तीपुर (बिहार) से आने वाले वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया। बेहद कम उम्र में आईपीएल से जुड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने और तेज शतक लगाने जैसे कारनामों ने उन्हें देशभर में चर्चा का विषय बना दिया। इन्हीं उपलब्धियों के चलते राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया।

जैसे ही मंच से वैभव का नाम पुकारा गया, पूरे विज्ञान भवन में तालियों की गूंज सुनाई दी। इस दौरान वैभव नारंगी रंग का ब्लेजर और सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए।

यह सम्मान न सिर्फ वैभव, बल्कि पूरे सूर्यवंशी परिवार के लिए गर्व का क्षण रहा। वैभव के बड़े भाई उज्ज्वल सूर्यवंशी ने इस खुशी को सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पुरस्कार समारोह की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारे लिए गर्व का पल है। हमारे देश की राष्ट्रपति के हाथों आज वैभव को बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने वैभव की तारीफ भी की।”

https://www.instagram.com/p/DSts9HMj48S/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलना इस बात का संकेत है कि वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ वर्तमान के स्टार हैं, बल्कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी माने जा रहे हैं। इतनी कम उम्र में मिली यह उपलब्धि आने वाले समय में उन्हें और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *