KNEWS DESK- शुक्रवार यानी आज से ट्रेन से यात्रा करना यात्रियों की जेब पर थोड़ा भारी पड़ गया है। रेल मंत्रालय द्वारा घोषित यात्री किराए में बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। मंत्रालय ने गुरुवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की गैर-वातानुकूलित श्रेणियों तथा सभी ट्रेनों की वातानुकूलित (एसी) श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
रेल मंत्रालय ने पहले ही 21 दिसंबर को यह घोषणा कर दी थी कि 26 दिसंबर से संशोधित किराए लागू होंगे। यह इस वर्ष दूसरी बार है जब यात्री रेल किरायों में बदलाव किया गया है। इससे पहले जुलाई महीने में भी किराए में वृद्धि की गई थी।
अपने फैसले को उचित ठहराते हुए रेल मंत्रालय ने कहा कि किराया संरचना में यह बदलाव यात्रियों के लिए किफायती दरों को बनाए रखते हुए रेलवे की परिचालन स्थिरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, संशोधित किराए से यात्रियों की सुविधा और रेलवे की आर्थिक मजबूती के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की गई है।
हालांकि, मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपनगरीय सेवाओं और सीजन टिकटों के किराए में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। नई किराया व्यवस्था उपनगरीय और गैर-उपनगरीय दोनों मार्गों पर लागू होगी।
साधारण गैर-एसी (गैर-उपनगरीय) सेवाओं में द्वितीय श्रेणी सामान्य, शयनयान श्रेणी सामान्य और प्रथम श्रेणी सामान्य के किरायों को श्रेणीबद्ध तरीके से तर्कसंगत बनाया गया है।
इस बढ़ोतरी के बाद लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब थोड़ा अधिक खर्च करना पड़ेगा, जबकि रोजाना यात्रा करने वाले उपनगरीय यात्रियों को इससे राहत मिली है।