KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (25 दिसंबर) को आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सियासी बयानबाज़ी भी देखने को मिली। इस मौके पर कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने न सिर्फ आगामी 2029 लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया, बल्कि अपने पिता और पूर्व WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह को लेकर भी अहम बयान दिया।
“2029 में पिता-पुत्र साथ संसद पहुंचेंगे”
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में करण भूषण सिंह ने कहा कि 2029 के लोकसभा चुनाव में वह और उनके पिता दोनों बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और जीतकर एक साथ संसद पहुंचेंगे। उन्होंने दावा किया कि पिता और पुत्र दोनों ही बीजेपी के ही सीट से चुनाव लड़ेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।
करण भूषण सिंह का यह बयान ऐसे समय आया है, जब 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था और उनकी जगह करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था।
कोल्ड सिरप मामले पर सख्त रुख
बीजेपी सांसद ने कोल्ड सिरप मामले को लेकर भी कड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में जांच के दायरे में है। करण भूषण सिंह ने कहा कि जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई होगी और बुलडोजर चलेगा। उन्होंने साफ किया कि अगर कोई बीजेपी नेता भी दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई से पीछे नहीं हटा जाएगा।
2024 में टिकट न मिलने की थी बड़ी वजह
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को टिकट नहीं दिया था। उस समय महिला पहलवानों द्वारा उन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोपों के चलते पार्टी असहज स्थिति में आ गई थी। महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के मुद्दे को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया था।
हालांकि, नाबालिग महिला पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट के बाद कोर्ट से बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली थी और POCSO एक्ट के तहत दर्ज मुकदमा समाप्त कर दिया गया था।