डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने गुस्से में आकर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला कासगंज के पटियाली थाना क्षेत्र के हकीमगंज गांव का है, जहां 14 वर्षीय किशोर ने अपनी मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद गुस्से में उसने ऐसा कदम उठाया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, किशोर रामू ने अपनी मां को भूरा नाम के युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह नजारा देखते ही रामू आपा खो बैठा। उसने पास पड़ा डंडा उठाया और मां के सिर पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। जब तक मां की मौत नहीं हो गई, वह लगातार हमला करता रहा।
माँ के शव के साथ रहा पूरी रात
हत्या के बाद भी नाबालिग बेटे की हरकतें चौंकाने वाली रहीं। वह पूरी रात मां के शव के साथ उसी घर में रहा। बुधवार सुबह उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि उसकी मां की हत्या हो गई है। हैरानी की बात यह रही कि उसने मां के प्रेमी भूरा पर हत्या का आरोप लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने नामजद आरोपी भूरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान भूरा ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि रामू ने उसे अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और उसी दौरान उस पर भी हमला किया गया था, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकला।
पूछताछ में टूटा, फिर कबूला जुर्म
भूरा के बयान के बाद पुलिस का शक मृतका के बेटे पर गहराने लगा। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान किशोर टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि गुस्से में उसने मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पति सत्यपाल की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। सत्यपाल ने बताया कि वह पंजाब में ईंट भट्ठे पर चौकीदारी का काम करता है और पत्नी बेटे के साथ गांव में रहती थी। कुछ दिन पहले ही पत्नी पंजाब से गांव लौटी थी, तभी यह घटना हो गई।