KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार लगातार फिल्मों के जरिए बड़े पर्दे पर छाए हुए हैं। साल 2025 में जहां वह चार फिल्मों में नजर आ चुके हैं, वहीं 2026 में भी अक्षय कुमार की कई बड़ी फिल्मों का सिलसिला जारी रहने वाला है। इसी कड़ी में अब उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (वेलकम 3) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि ‘वेलकम 3’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने फैंस को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर भी अहम जानकारी दी है।
क्रिसमस पर शेयर किया खास वीडियो
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट एक साथ वॉक करती नजर आ रही है। वीडियो में अक्षय के साथ सुनील शेट्टी, रवीना टंडन समेत कई जाने-माने चेहरे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के जरिए अभिनेता ने न सिर्फ शूटिंग खत्म होने की घोषणा की, बल्कि फैंस के उत्साह को भी बढ़ा दिया।
वीडियो के कैप्शन में अक्षय कुमार ने लिखा कि ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी टीम की ओर से सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय ने यह भी कहा कि वह अब तक के अपने करियर के सबसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं और दर्शकों के लिए इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
अक्षय कुमार के दो अलग-अलग लुक ने खींचा ध्यान
शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार दो अलग-अलग लुक में नजर आए। एक ओर वह क्लीन शेव, यंग लुक में दिखाई दिए, वहीं दूसरी ओर लंबे सफेद बालों और घनी दाढ़ी-मूंछ के साथ एक दमदार अवतार में नजर आए। उनका यह बदला हुआ अंदाज़ सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा में है।
‘वेलकम 3’ में इस बार सितारों की पूरी फौज नजर आने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, पुनीत इस्सर समेत कई बड़े कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।