BMC चुनाव से पहले शिवसेना ने दिखाई ताकत, गोविंदा समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी

डिजिटल डेस्क- महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनावों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसी बीच महायुति की प्रमुख घटक शिवसेना ने चुनावी तैयारियों को धार देते हुए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में राज्यसभा सांसद मिलिंद देवरा, पूर्व सांसद संजय निरुपम और बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। हालांकि, शिवसेना ने अब तक अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन स्टार प्रचारकों की सूची सामने आने के बाद चुनावी माहौल गर्म हो गया है। 15 जनवरी को प्रस्तावित इन चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है। बीजेपी के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना अपनी अलग पहचान मजबूत करने की कोशिश में भी जुटी है।

सीएम के बेटे, सांसद समेत कई बड़े चेहरों का नाम हैं शामिल

सूची में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे, कल्याण से सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम भी शामिल है। इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदास कदम, गजानन कीर्तिकर, आनंदराव अडसुल, केंद्रीय मंत्री प्रतापराव जाधव, नीलम गोरे और मीना कुंबले जैसे अनुभवी चेहरे भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं। शिवसेना का मानना है कि ये नेता जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती देंगे। इसके साथ ही शिवसेना के कई कैबिनेट और राज्य मंत्री भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे। इनमें गुलाबराव पाटिल, दादा भुसे, उदय सामंत, उपमुख्यमंत्री शंभुराज देसाई, संजय शिरसाट, प्रकाश अबितकर, प्रताप सरनाईक और आशीष जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं। राज्य मंत्री योगेश कदम भी पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

150 से अधिक सीटों पर बन चुकी है सहमति

खास बात यह है कि इस बार शिवसेना ने धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े चेहरों को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी है। धर्मवीर आध्यात्मिक सेना के अध्यक्ष अक्षय महाराज भोसले, अल्पसंख्यक विभाग के समीर काजी और राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को भी स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी गई है। उदय सामंत ने दावा किया है कि शिवसेना और बीजेपी के बीच BMC की 150 से अधिक सीटों पर सहमति बन चुकी है, जबकि 77 सीटों को लेकर बातचीत अभी जारी है। शिवसेना के लिए यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2022 में पार्टी के विभाजन के बाद यह पहला बड़ा नगर निगम चुनाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *