KNEWS DESK- क्रिसमस का दिन हो और स्नोमैन की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। खासकर बच्चों की क्रिसमस पार्टी में स्नोमैन सबसे बड़ा आकर्षण होता है। भारत में जहां बर्फबारी नहीं होती, वहां लोग नकली स्नोमैन बनाकर जश्न मनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप खाने वाला स्नोमैन भी बना सकते हैं? जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं कोकोनट स्नोमैन (Coconut Snowman) की आसान रेसिपी, जिसे बच्चे ही नहीं, बड़े भी बड़े चाव से खाएंगे।

यह स्नोमैन नारियल पाउडर, मिल्क पाउडर और चीनी से तैयार किया जाता है। इसे बनाने के लिए न गैस की जरूरत है और न ओवन की। अगर आप इस क्रिसमस घर पर ही सेलिब्रेशन करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राय करें। कम समय में बनने वाला यह स्वीट आपकी क्रिसमस टेबल की शोभा बढ़ा देगा।
नारियल का स्नोमैन कैसे तैयार करें? | Coconut Snowman Recipe
सामग्री
- नारियल पाउडर – 1 कटोरी
- मिल्क पाउडर – 1 कप
- पिसी हुई चीनी – आधा कप
- मलाई – 1 चम्मच
- दूध – आधा छोटा चम्मच (आवश्यकतानुसार)
- ऑरेंज कलर चिप्स – सजाने के लिए
- चॉकलेट चिप्स – सजाने के लिए
बनाने की विधि
- सबसे पहले सभी सामग्रियों को एक जगह तैयार करके रख लें।
- एक बड़े बाउल में नारियल पाउडर, मिल्क पाउडर और पिसी हुई चीनी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब इसमें मलाई डालें और मिक्स करें, ताकि मिश्रण में हल्की क्रीमनेस आ जाए।
- धीरे-धीरे दूध डालते हुए मिश्रण को गूंथ लें। ध्यान रखें कि मिश्रण न ज्यादा गीला हो और न ही ज्यादा सख्त।
- तैयार मिश्रण से 3–4 बड़े बॉल और 3–4 छोटे बॉल बना लें।
- एक बड़े बॉल के ऊपर एक छोटा बॉल रखकर स्नोमैन का आकार दें।
- चॉकलेट चिप्स से आंखें और बटन बनाएं, जबकि ऑरेंज कलर चिप्स से नाक और चेहरा सजाएं।
स्वाद और सजावट का ट्विस्ट
अगर आप इसमें फ्लेवर जोड़ना चाहते हैं, तो थोड़ा सा चॉकलेट फ्लेवर मिला सकते हैं। यह स्वाद बच्चों को खास तौर पर बहुत पसंद आता है। आप बच्चों की पसंद के अनुसार रंगीन चिप्स, स्प्रिंकल्स या ड्राई फ्रूट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रिसमस 2025, बिना बर्फ के भी अपने घर में स्नोमैन बनाइए और बच्चों की खुशियों को दोगुना कर दीजिए।