बिजली कटौती के विरोध में विधायक का अनोखा प्रदर्शन, खंबे पर चढ़कर काटी अधिकारियों के घरों की बिजली

डिजिटल डेस्क- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की झबरेड़ा विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाती इन दिनों एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक बिजली के खंभे पर चढ़कर खुद ही बिजली की लाइन काटते नजर आ रहे हैं। यह कदम उन्होंने अपने क्षेत्र में हो रही लगातार बिजली कटौती के विरोध में उठाया है। विधायक वीरेंद्र जाती का आरोप है कि झबरेड़ा और आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से बिना किसी पूर्व सूचना के रोजाना पांच से आठ घंटे तक बिजली काटी जा रही है। इससे आम लोगों की दिनचर्या पूरी तरह प्रभावित हो रही है। खासतौर पर छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता और एक्सईएन के घरों को बनाया निशाना

इसी से नाराज होकर विधायक वीरेंद्र जाती अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे। उनके साथ एक सीढ़ी और बिजली लाइन काटने के औजार भी थे। सबसे पहले वे बोट क्लब क्षेत्र में स्थित सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेक राजपूत के सरकारी आवास पहुंचे। वहां उन्होंने बिजली के खंभे पर चढ़कर उनके घर का कनेक्शन काट दिया। इसके बाद विधायक का काफिला बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर अनुपम सिंह और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनोद पांडे के सरकारी आवासों पर पहुंचा। यहां भी उन्होंने अधिकारियों के घरों की बिजली काट दी।

पिछले कई दिनों से उठा रहे हैं बिजली कटौती का मुद्दा

विधायक का कहना था कि जब जनता घंटों बिजली के बिना परेशान रहती है, तो अधिकारियों को भी इसका एहसास होना चाहिए। वीरेंद्र जाती ने कहा कि वे पिछले 10 दिनों से बिजली कटौती का मुद्दा लगातार उठा रहे थे, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अधिकारी सिर्फ एक घंटे की बिजली कटौती से परेशान हो गए, जबकि आम जनता रोजाना कई घंटे अंधेरे में रहने को मजबूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *